कोटा के इटावा थाना क्षेत्र में एक कलयुगी बेटे ने बेरहम तरीके से अपनी ही सगी मां की गला घोट कर हत्या कर दी। उसे तड़पती हुई मां की चीखों पर भी दया नहीं आई। हत्या के बाद आरोपी सुबह अंधेरे में दूध की थैली लेने चला गया। वापस लौटकर अपने ताऊ को मां के बीमार होने की जानकारी दी। परिवार के सदस्यों ने जाकर देखा तो संतरा बाई की लाश पड़ी हुई थी। पुलिस ने हत्यारे बेटे मनीष कुमार (21) को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने अपना जुर्म भी कबूल किया।

पूछताछ में सामने आया कि बम्बूलिया गांव निवासी आरोपी मनीष के पिता की तीन साल पहले मौत हो चुकी थी। मनीष के दो बड़े भाई व एक बहिन है । बहिन की शादी हो चुकी। सबसे बड़ा भाई, घर मे लड़ाई झगड़े से तंग आकर अपने ससुराल रहने लगा था। उससे छोटा भाई मंदबुद्धि लड़की से रेप के आरोप में जेल चला गया। घर में आरोपी मनीष व उसकी मां संतरा बाई रहती थी । जिनका खेती का काम है।

26 मई को खाना खाने के दौरान उसकी मां ने मनीष से भला-बुरा कहा। इससे मनीष के सिर खून सवार हो गया। उसने रात 2 बजे करीब नींद में सो रही अपनी सगी मां का गला घोंट दिया। इसकी मां तड़पती रही । मां ने खुद को छुड़ाने की कोशिश की। मनीष ने मजबूती से गला पकड़े रखा। आखिर में उसकी मां ने दम तोड़ दिया।

मां की हत्या के बाद नींद नहीं आई

मां की हत्या करने के बाद मनीष ने सोने की कोशिश की, लेकिन उसे नींद नहीं आई। तड़के साढ़े 3 बजे वो दूध लेने दुकान चला गया। फिर दूध घर पर रखकर अपने ताऊ के यहां जाकर मां के बीमार होने की बात कही। परिजन तुरंत घर पहुंचे। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मौका निरीक्षण कर मामले में पूछताछ परिजनों ने पड़ोसी पर हत्या का शक जताया।

इटावा थाना सीआई रामविलास ने बताया कि पुलिस मामले की छानबीन में लगी थी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गला घोंटने की पुष्टि हुई। पुलिस ने मुखबिर के जरिए जानकारी जुटाई। बेटे मनीष पर शक हुआ। उससे पूछताछ की गई. इसके बाद अपना गुनाह कबूल लिया। इसके बाद आरोपी को गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपी ने अपनी मां की हत्या करना कबूला।

Leave a Reply