जहांगीरपुरी में एक बार फिर से पत्थरबाजी की घटना होने के बाद बड़े पैमाने पर पुलिस और रैपिड ऐक्शन फोर्स की तैनाती की गई है। मुस्लिम महिलाओं ने आरोप लगाया कि पुलिस एकतरफा कार्रवाई कर रही है।
राजधानी दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके में हुई हिंसा मामले में अब तक 23 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है। खबर है कि इस संबंध में दो किशोरों को भी गिरफ्तार किया गया है। हिंसा के दौरान 8 पुलिसकर्मियों समेत 9 लोग घायल हो गए थे। विशेष पुलिस आयुक्त, क्राइम ब्रांच रविंद्र यादव ने बताया कि दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच और जिला पुलिस संयुक्त रूप से मामले की जांच कर रही है। इस बीच एक बार फिर से सोमवार को पत्थरबाजी हो गई, यह घटना तब हुई, जब पुलिस हिंसा की आरोपी एक महिला को गिरफ्तार करने पहुंची थी हनुमान जन्मोत्सव पर निकली शोभायात्रा के दौरान हिंसा के बाद जहांगीरपुरी शांतिपूर्ण तनाव था, लेकिन सोमवार को फिर से हिंसा भड़क गई। एक महिला से पूछताछ के लिए पहुंची पुलिस की टीम पर भारी पत्थरबाजी की गई।