कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा की शुक्रवार को एक बार फिर जुबान फिसल गई। वे राजस्थान सरकार के देवस्थान विभाग के मंदिरों में रामनवमी पर रामायण पाठ और हनुमान जयंती पर हनुमान चालीसा के पाठ से जुड़े सवाल पर जवाब दे रहे थे। डोटासरा ने राहुल गांधी के हिंदू बनाम हिंदुत्व वाले बयान को उलटा पेश करते हुए हिंदुओं से ही झगड़ा बता दिया, जबकि राहुल गांधी ने जयपुर में हुई रैली में हिंदू बनाम हिंदुत्व की लड़ाई का बयान दिया था। डोटासरा ने हिंदू और हिंदुत्व दोनों से ही झगड़ा होने का बयान दे दिया।

कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा- कांग्रेस हमेशा 36 कौम को साथ लेकर चलती है। यह सभी धर्मों को मानने वाली पार्टी है। हर व्यक्ति की जो भी आस्था है, उस पर काम करे। राहुल जी कह रहे हैं कि हमारा झगड़ा हिंदू और हिंदुत्ववादियों से है। हम सब धर्मों को मानने वाले लोग हैं, लेकिन हम झूठ और नफरत फैलाने के खिलाफ हैं। भारतीय जनता पार्टी झूठ और नफरत फैलाकर विद्वेष पैदा कर एक धर्म को दूसरे धर्म के खिलाफ खड़ा करके अपनी राजनीतिक रोटियां सेक रही है। कांग्रेस ने कभी ऐसा नहीं किया।

राहुल गांधी ने कहा था- मैं हिंदू हूं, हिंदुत्ववादी नहीं जयपुर में पिछले साल 12 दिसंबर को हुई कांग्रेस की रैली में राहुल गांधी ने कहा था कि मैं हिंदू हूं, हिंदुत्ववादी नहीं। ‘महात्मा गांधी हिंदू थे और गोडसे हिंदुत्ववादी, मोदी भी हिंदुत्ववादी हैं, उन्हें सिर्फ सत्ता चाहिए।

Leave a Reply