राजस्थान सरकार के कृषि विभाग में कुल 21 पदों पर वैकेंसी निकाली गई है। कनिष्ठ भू-भौतिकीविद, कनिष्ठ भू-जल वैज्ञानिक, तकनीकी सहायक (रसायन) और तकनीकी सहायक (भू-जल विज्ञान) की वैकेंसी निकली हैं। आवेदन की प्रक्रिया 3 फरवरी 2022 से शुरू होगी। आवेदन की लास्ट डेट 2 मार्च 2022 है।
योग्यता मानदंड –
कनिष्ठ भू-भौतिकीविद – एमएससी जियोफिजिक्स या एमटेक (इलेक्ट्रॉनिक्स) और 2 वर्ष का अनुभव।
कनिष्ठ भू-जल वैज्ञानिक – जियोलॉजी या अप्लाईड जियोलॉजी में एमएससी/एमटेक/एमससी (टेक) या आइएसएम धनबाद से अप्लाई जियोलॉजी में डिप्लोमा।
तकनीकी सहायक (रसायन) – एमएससी (केमिस्ट्री)।
तकनीकी सहायक (भू-जल विज्ञान) – जियोलॉजी या अप्लाईड जियोलॉजी में एमएससी/एमटेक/एमससी (टेक) या आइएसएम धनबाद से अप्लाई जियोलॉजी में डिप्लोमा।
सभी पदों के लिए उम्मीदवारों की आयु 1 जनवरी 2023 को 20 वर्ष से कम और 40 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।
नोटिफिकेशन देखने के लिए क्लिक करें
फीस- 500 रुपये
आवेदन के लिए उम्मीदवारों आयोग की वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर जाएं।