भारत में ओमिक्रॉन के बढ़ते मामलों के साथ कई लोगों को म्यूकरमाइकोसिस यानी ब्लैक फंगस का डर सताने लगा है. पिछले साल दूसरी लहर के दौरान यह दुर्लभ इंफेक्शन कोरोना के बाद कई मरीजों की मौत का कारण बना था.
म्यूकरमाइकोसिस ब्लाइंडनेस (अंधापन), ऑर्गेन डिसफंक्शन, ऊतकों के नुकसान और समय पर इलाज ना मिलने पर मौत की वजह बन सकता है. यह शरीर में प्रवेश करने वाले रास्तों जैसे कि नाक, साइनस और फेफड़े पर भी हमला कर सकता है.
मुंबई में ब्लैक फंगस का पहला मामला आया: महाराष्ट्र में बीते 24 घंटों में कोरोना के 25,425 नए मामले सामने आए हैं। हालांकि, राहत की बात ये है कि इस दौरान 36,708 लोग स्वस्थ हुए हैं जबकि, 42 मरीज़ों की मृत्यु हुई है। राज्य में कोरोना के एक्टिव मामले 2,87,397 हैं। मुंबई में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 1,384 नए मामले आए, 5,686 रिकवरी हुईं जबकि, 12 लोगों की कोरोना से मौत हुई। मुंबई में कोरोना के सक्रिय मामले 18,040 हैं। इस बीच, मुंबई में ब्लैक फंगस का पहला मामला दर्ज किया गया है। 70 वर्षीय एक बुजुर्ग की 5 जनवरी को कोरोना पॉजीटिव रिपोर्ट आई थी। इस मरीज में ब्लैक फंगस के लक्षण दिखने शुरू हुए थे। मरीज को मुंबई के वॉकहार्ट अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है।
बीते कुछ दिनों में कोरोना के मामलों में थोड़ी कमी आई है लेकिन इसका खतरा कम नहीं हुआ है। स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, बीते 24 घंटे में 2.86 लाख से अधिक केस सामने आए हैं और इस दौरान 3,06,357 मरीज स्वस्थ हुए हैं। वहीं, देश की राजधानी दिल्ली में 23 दिनों के बाद 5000 से कम केस दर्ज किए गए हैं। बीते 24 घंटों में दिल्ली में कोरोना के 4,291 नए मामले आए और 34 लोगों की मौत हुई। वहीं, इस दौरान 9,397 लोग कोरोना (Coronavirus) के संक्रमण से उबर चुके हैं। दिल्ली में एक्टिव केस 33,175 हैं जबकि पॉजिटिविटी दर 9.56 फीसदी है।
तमिलनाडु में 1 फरवरी से खुलेंगे स्कूल: तमिलनाडु में आज कोरोना के 28,515 नए मामले सामने आए और 53 मरीज़ों की मौत हुई। राज्य में कोरोना के कुल सक्रिय मामले 2,13,534 हैं। इस बीच, तमिलनाडु सरकार (Tamil Nadu Government) ने 1 फरवरी से कक्षा 1 से 12 तक के छात्रों के लिए कक्षाएं फिर से शुरू करने की घोषणा की है। साथ ही 28 जनवरी से नाइट कर्फ्यू हटाने का फैसला किया है। गुजरात में कोरोना के 12,911 नए मामले सामने आए और बीते चौबीस घंटो में 22 लोगों की मौत हुई। वहीं, 23,197 मरीज संक्रमण से ठीक हुए हैं। राज्य में कोरोना के कुल सक्रिय मामले 1,17,884 हैं।
विदेश मंत्री कोरोना संक्रमित: विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं। ये जानकारी डॉ. एस जयशंकर ने खुद ट्वीट कर दी है। एस. जयशंकर ने गुुरुवार को फ्रांस के विदेश मंत्री के साथ एक वर्चुअल कार्यक्रम में हिस्सा लिया। वहीं, महाराष्ट्र के मंत्री और कांग्रेस नेता अशोक चव्हाण भी कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं। इसकी जानकारी उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर दी।