एयर इंडिया की हुई घर वापसी

टाटा संस के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन ने बृहस्पतिवार को कहा कि पूरे देश की नजर टाटा समूह और एयर इंडिया पर है। लोग यह देखना चाह रहे हैं कि हम दोनों मिलकर क्या हासिल करने वाले हैं। समूह के सरकारी एयरलाइन का स्वामित्व सरकार से हासिल करने के बाद उन्होंने एयर इंडिया के कर्मचारियों को लिखे पत्र में यह बात कही है। उन्होंने यह भी कहा कि टाटा समूह एयर इंडिया को विश्वस्तरीय एयरलाइन बनाने को प्रतिबद्ध है।

चंद्रशेखरन ने भरोसा जताया कि एयर इंडिया का स्वर्णिम युग आने वाला है। केंद्र सरकार ने आधिकारिक रूप से एयर इंडिया को करीब 69 साल बाद टाटा समूह को फिर सौंप दिया है। एयर इंडिया के कर्मचारियों को भेजे संदेश में चंद्रशेखर ने कहा, ‘‘मैंने यह सीखा है कि जो अतीत का सबसे अच्छा है, उसे संरक्षित रखा जाए और इसके लिये निरंतर बदलाव की आवश्यकता होती है। एक गौरवशाली इतिहास का सबसे अच्छा सम्मान भविष्य के अनुसार उसे तैयार करना और उसे अपनाना है।’’

वेलकम बैक एयर इंडिया – एयर इंडिया की शुरुआत टाटा समूह ने 1932 में की थी। हालांकि, आजादी के बाद एयरलाइन का 1953 में राष्ट्रीयकरण कर दिया गया। चंद्रशेखरन ने कहा, ‘‘घोषणा के दिन (आठ अक्टूबर, 2021) से हर किसी की जुबान पर एक ही शब्द है-घरवापसी।’’ उन्होंने कहा, ‘‘आज नये अध्याय की शुरुआत है। मैं टाटा समूह की तरफ से समूह में आपका स्वागत करने के लिये यह पत्र लिख रहा हूं।’’ चंद्रशेखर ने कहा, ‘‘मेरी पहली उड़ान दिसंबर, 1986 में एयर इंडिया के साथ थी और मैं यह कभी नहीं भूलूंगा कि जहाज पर होना कितना खास था…।’’

Welcome, this historic flight’

एअर इंडिया ने अपने क्रू मेंबर्स के लिए एक नया सर्कुलर जारी किया है. ANI ने इस नोटिस की एक तस्वीर शेयर है. इसके हिसाब से 28 जनवरी 2022 को एअर इंडिया की फ्लाइट से यात्रा करने वाले यात्रियों का स्वागत इस तरह किया जाएगा.

‘प्रिय ग्राहक, मैं आपका कैप्टन बोल रहा हूं. आज की इस ऐतिहासिक उड़ान के लिए आपका स्वागत है, क्योंकि आज का दिन बहुत खास है. आज एअर इंडिया ऑफिशियली करीब 7 दशक बाद फिर से टाटा ग्रुप का हिस्सा बन गई है. हम नई प्रतिबद्धता और जोश के साथ एअर इंडिया की इस फ्लाइट और हर फ्लाइट में आपकी सेवा करने को आतुर हैं. एअर इंडिया के भविष्य में आपका स्वागत है. उम्मीद है कि आपकी यात्रा मंगलमय हो. धन्यवाद!’

Leave a Reply