भारत के गुरुवार को कोरोना टीके की 100 करोड़ से ज्यादा खुराकें लगाने का लक्ष्य हासिल करने पर विश्व स्वास्थ्य संगठन के प्रमुख टेड्रोस ए गीब्रीसीस ने पीएम मोदी को बधाई दी है। भारत के इस ऐतिहासिक क्षण पर डब्ल्यूएचओ चीफ ने कहा है कि देश में बिना किसी पक्षपात टीकाकरण का लक्ष्य हासिल हुआ है।
डब्ल्यूएचओ निदेशक ने कहा, ‘कोरोना के प्रति अपनी संवेदनशील आबादी को बचाने और पक्षपात रहित रहकर टीकाकरण लक्ष्य को हासिल करने के प्रयासों को लेकर भारत के पीएम नरेंद्र मोदी, वैज्ञानिकों और स्वास्थ्यकर्मियों को बधाई।’