कवाई 12 मई । कोरोनावायरस संक्रमण की रफ्तार को रोकने के लिए दो दिन से अडानी पावर प्लांट प्रशासन द्वारा दमकल की सहायता से कस्बे के सभी मुख्य रास्तों पर सेनीटाइजर का स्प्रे करवाया जा रहा है।
अडानी पावर प्लांट के स्टेशन हैड अरिंदम चटर्जी ने बताया कि कवाई सालपुरा में कोरोनावायरस संक्रमण की रोकथाम एवं आमजन की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए मंगलवार से सेनेटाइजर का छिड़काव प्रारंभ किया गया जिसका कार्य बुधवार तक पूरे कस्बे में चला ।
अडानी के लाइजनिंग अधिकारी दिपेंद्र सिंह राठोड़ ने बताया कि कवाई थानाधिकारी राजपाल सिंह तंवर एवं पुलिस जाप्ते के साथ सेनेटाइजर का छिड़काव सालपुरा स्टेशन से प्रारंभ हुआ जो पुलिस थाना, सालपुरा स्टेशन की सड़क किनारे की दोनों और की कोलोनियां, सालपुरा स्टेशन चौराहा, सीनियर स्कूल, कस्बे के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, बालिका विद्यालय, मुख्य चौराहा, खानपुर रोड़, गौरव पथ रोड़, पारलिया रोड़, छबड़ा छीपाबड़ौद चोराहा, सेन, माली मोहल्ला, मुख्य बाजार सहित मुख्य मार्ग, मुक्तिधाम, एवं धार्मिक स्थलों पर सोडियम हाईपो क्लोराईड का छिड़काव किया गया । इस दौरान सरपंच चंपालाल चंदेल सहित वार्ड पंचों ने सहयोग किया ।
उल्लेखनीय है कि कस्बे में लगातार संक्रमितो की संख्या बढ़ रही है तो वहीं कस्बे सहित आसपास क्षेत्र में लगभग दो दर्जन भर से अधिक लोगों की असामयिक मृत्यु भी हो गई है। जिसके मद्देनजर लोगों में कोरोना को लेकर भारी भय का माहौल बना हुआ है हालांकि इस बीच अच्छी खबर यह है कि सोमवार व मंगलवार को आई पोजिटिव रिपोर्टों में यहां का आंकड़ा शुन्य है।