देश में पिछले चौबीस घंटों के दौरान कोरोना से होने वाली मौतों एवं संक्रमण में कमी आई है। इस दौरान देशभर में कुल 3576 मौतें दर्ज की गई हैं तथा 3,11,325 नए संक्रमण आए हैं। संक्रमण में कमी की वजह इस दौरान कम जांच होना हो सकता है, क्योंकि कुल 14.74 लाख जांच हुए हैं। जबकि रोज 18-19 लाख जांच हो रहे थे। लेकिन मौतों में थोड़ी कमी सकारात्मक संकेत माना जा सकता है। वहीं, देश में कुल सक्रिय मामलों की संख्या 37,13,243 है।

इस बीच देश में स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या भी लगातार सुधर रही है। बीते चौबीस घंटों के दौरान 3,35,645 लोग स्वस्थ हुए हैं। जिन राज्यों में संक्रमण सर्वाधिक है, वहां स्वस्थ होने वाले भी सबसे ज्यादा हैं। 74 फीसदी स्वस्थ होने वाले दस उन्हीं राज्यों से हैं जहां सबसे ज्यादा संक्रमण है। इनमें महाराष्ट्र, यूपी, कर्नाटक, केरल, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, पश्चिम बंगाल, राजस्थान, गुजरात तथा दिल्ली शामिल हैं।

Leave a Reply