जयपुर. राजस्थान में कोरोना की दूसरी लहर का कहर चरम पर है. जिसके चलते बुधवार को प्रदेश में कोरोना से संक्रमति 6,200 नए पॉजिटिव केस सामने आएं. वहीं. बीते 24 घंटों में कुल 29 लोगों ने कोरोना के कारण दम तोड़ा है. वहीं, सबसे अधिक नए केस जयपुर में 1325 दर्ज हुए है, तो वहीं दूसरे नंबर पर उदयपुर में 918 पॉजिटिव केस सामने आए.

Rajasthan Corona Update, जयपुर की ताजा हिंदी खबरें

वहीं 29 कोरोना संक्रमित की मौत हुई है. वहीं राज्य के अन्य जिलों की बात करें तो अजमेर से 247, अलवर से 279, बांसवाड़ा से 67, बारां से 89, बाड़मेर से 24, भरतपुर से 71, भीलवाड़ा से 355, बीकानेर से 170, बूंदी से 39, चितौड़गढ़ से 135, चुरू से 42, दौसा से 14, धौलपुर से 42, डूंगरपुर से 191, गंगानगर से 61, हनुमानगढ़ से 38, जैसलमेर से 11, जालोर से 34, झालावाड़ से 50, झुंझुनू से 46, जोधपुर से 820, कोटा से 646, नागौर से 60, पाली से 22, प्रतापगढ़ से 48, राजसमंद से 126, सवाईमाधोपुर से 114, सीकर से 84, सिरोही से 20 और टोंक से 12 नए कोरोना पॉजिटिव केस दर्ज हुए.

Rajasthan Corona Update, जयपुर की ताजा हिंदी खबरें

ऐसे में राज्य चिकित्सा विभाग की रिपोर्ट में बुधवार तक 3,008 मौत का आंकड़ा पहुंच गया है. वहीं राजस्थान में कुल 7524365 सैंपल लिए गए. जिसमें से अब तक कुल पॉजिटिव की संख्या 381292 पहुंच चुकी है. वहीं अब प्रदेश में कुल 44905 केस एक्टिव है.

Leave a Reply