कन्नड़ अभिनेता यश (Yash) की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘केजीएफ चैप्टर 2’ (KGF Chapter2) की रिलीज डेट का ऐलान हो गया है और इसके साथ ही सोशल मीडिया पर #KGFChapter2 ट्रेंड होने लगा है। एक दमदार पोस्टर के साथ फिल्म की कास्ट ने सोशल मीडिया पर KGF 2 की रिलीज डेट बताई है। पोस्टर में एक्शन अवतार में खड़े यश के हाथ में बंदूक दिख रही है और पीछे एक शेर की मूर्ति है।

बता दें कि 16 जुलाई 2021 को केजीएफ चैप्टर 2 रिलीज होगी। यश के साथ ही फिल्म में संजय दत्त, रवीना टंडन और प्रकाश राज भी दमदार किरदारों में नजर आएंगे। हाल ही में फिल्म का टीजर रिलीज किया गया था, जिसे फैन्स ने काफी पसंद किया था, जो जल्दी ही वायरल हो गया था। फिल्म के टीजर को यूट्यूब पर 24 घंटे के अंदर ही करीब 78 मिलियन से अधिक बार देखा गया था।

केजीएफ चैप्टर 2 की रिलीज डेट का असर सोशल मीडिया पर देखने को मिल रहा है और फैन्स अपनी उत्सुकता पोस्ट्स के जरिए जाहिर कर रहे हैं। बता दें कि कुछ दिन पहले ही रितेश सिधवानी (Ritesh Sidhwani) और फरहान अख्तर (Farhan Akhtar) के प्रोडक्शन हाउस एक्सेल एंटरटेनमेंट (Excel Entertainment) ने फिल्म के हिंदी राइट्स खरीद लिए हैं।

Leave a Reply