उदयपुर, 16 जनवरी । नये साल का पहला महीना सम्पूर्ण देशवासियों के लिए राहत की सांस लेकर आया, जब देश भर में लम्बे अरसे के बाद जनवरी के तीसरे शनिवार को कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए वैक्सानेशन की सौगात मिली। कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर उदयपुर जिले में उत्साह का माहौल दिखा। उदयपुर जिला मुख्यालय पर सबसे पहला टीका मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. दिनेश खराड़ी ने लगवाया। जिला कलेक्टर चेतन देवड़ा ने तिलक लगाकर उन्हें टीकाकरण के लिए निर्धारित कक्ष में भेजा और अग्रिम शुभकामनाएं दी। इसके पश्चात आरएनटी मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. लाखन पोसवाल, वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. आनन्द गुप्ता, एमबी अधीक्षक डॉ आर.एल. सुमन, डब्ल्यूएचओ के एसएमओ डॉ. अक्षय व्यास, आरसीएचओ डॉ. अंकित जैन, डॉ. रमेश जोशी, यूएनडीपी के डिविजनल प्रोग्राम ऑफिसर मुदित माथुर आदि ने कोरोना से बचाव का टीका लगवाया। वैक्सीनेशन की सम्पूर्ण प्रक्रिया स्वास्थ्य विभाग की निर्धारित गाइडलाइन के अनुरूप पूर्ण की गई।
वीसी से जुड़े रहे जनप्रतिनिधि एवं अधिकारीगण
मुख्यमंत्री के मुख्य आतिथ्य में प्रदेश स्तर पर आयोजित कोरोना वैक्सीनेशन के ऑनलाइन शुभारंभ कार्यक्रम अवसर पर उदयपुर जिला मुख्यालय से प्रदेश के जनजाति राज्यमंत्री अर्जुन सिंह बामनिया, उदयपुर सांसद अर्जुनलाल मीणा, विधायक फूलसिंह मीणा व धर्मनारायण जोशी, महापौर गोविन्द सिंह टांक, जिला प्रमुख ममता कंवर, उप महापौर पारस सिंघवी, उप जिला प्रमुख पुष्कर तेली, समाजसेवी विवेक कटारा, जिला कलेक्टर चेतन देवड़ा, अतिरिक्त संभागीय आयुक्त एल.एन. मंत्री, अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रशासन) ओ.पी.बुनकर, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं संयुक्त निदेशक जेड.ए. काजी, सीएमएचओ डॉ. दिनेश खराड़ी, आरएनटी मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. लाखन पोसवाल, डब्ल्यूएचओ के एसएमओ डॉ. अक्षय व्यास, आरसीएचओ डॉ. अंकित जैन सहित अन्य स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी मौजूद रहे

Leave a Reply