कोटा। कुन्हाड़ी पुलिस ने मकर संक्रान्ति के एक दिन पहले प्रतिबंधित चायनीज मांझे की बिक्री करते हुए दो जनों को गिरफ्तार किया है। थानाधिकारी गंगासहाय शर्मा ने बताया कि गिरधरपुरा व नयाखेड़ा कुन्हाड़ी में चायनीज मांझा बेचते हुए दो व्यक्तियों को गिरफ्तार कर मांझे के सात रोल बरामद किए। आरोपी हंसराज माली व प्रदीप सैनी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। उधर कोटा के पुलिस अधीक्षक विकास पाठक ने सभी थानाधिकारियों को प्रतिबंधित चायनीज मांझे की बिक्री करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। इसके बाद पुलिस प्रशासन अलर्ट हो गया है। चायनीज मांझे की बिक्री नहीं करने के संबंध में अनाउंस भी करवाया गया। व्यापारिक संगठनों को भी इस संबंध में जागरुक किया गया है। भीमगंजमंडी पुलिस ने जागरुकता पोस्टर जारी किया है। उधर कोटा उत्तर नगर निगम क्षेत्र में पुलिस उप अधीक्षक जसवीर मीणा की अगुवाई में संयुक्त टीम ने विभिन्न बाजारों में चायनीज मांझा विक्रेताओं के विरुद्ध कार्रवाई कर तकरीबन 200 चाइनीज मांजे के गट्टे जब्त किए। इन्हें बाद में जलाकर नष्ट कर दिया।

Leave a Reply