कोटा 28 दिसंबर । सोमवार को भी शहर में कोरोना के मामलों में राहत रही । सोमवार को कोटा जिले में 57 एवं कोटा संभाग में कुल 104 कोरोना संक्रमित मिले । राजस्थान health bulletin के अनुसार सोमवार को सर्वाधिक जोधपुर में 100, जयपुर में 76 कोरोना पॉजिटिव मिले । इसके अलावा कोटा में 57, बारां में 18, झालावाड़ में 16, बूंदी में 13 एवं सवाई माधोपुर में 6 कोरोना पॉजिटिव मिले ।

राजधानी जयपुर में अरसे बाद दहाई में सिमटी नए संक्रमितों की संख्या

जयपुर, 28 दिसम्बर । राजस्थान में कोरोना संक्रमण अब होने लगा है। राज्य में सोमवार को 798 मरीजों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है, जबकि सात लोगों की कोरोना से मौत हो गई। कई महीनों बाद सोमवार को पहला मौका रहा, जब राजधानी जयपुर में नए संक्रमितों की संख्या दहाई के अंको में सिमटकर 76 रह गई। प्रदेश में 100 का आंकड़ा छूने वाला एकमात्र शहर जोधपुर रहा। विभिन्न अस्पतालों से 1206 मरीज स्वस्थ होकर अपने घरों को लौटे हैं। इससे कोरोना के सक्रिय केसों का आंकड़ा कम होकर 10 हजार 742 पर आ गया। प्रदेश में रोजाना मिल रहे नए मरीजों के कारण अब कोरोना के कुल संक्रमित बढक़र 3 लाख 6 हजार 158 हो चुके हैं। जबकि, कोरोना से मरने वाले मरीजों का आंकड़ा बढक़र 2677 हो चुका हैं।

सोमवार को अजमेर में 28, अलवर में 52, बांसवाड़ा में 14, बारां में 18, बाड़मेर, टोंक, करौली व श्रीगंगानगर में 5-5, भरतपुर व चित्तौडग़ढ़ में 27-27, भीलवाड़ा में 61, बीकानेर में 7, बूंदी में 13, चूरु व सवाई माधोपुर में 6-6, दौसा व हनुमानगढ़ में 2-2, डूंगरपुर में 30, जैसलमेर में 9, जालोर में 29, झालावाड़ में 16, झुंझुनूं में 12, कोटा में 57, नागौर में 40, पाली में 41, प्रतापगढ़ में 17, राजसमंद में 34, सीकर में 11, सिरोही में 4 तथा उदयपुर में 39 नए पॉजिटिव मिले।

Leave a Reply