भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 17 दिसंबर से चार टेस्ट मैचों की बॉर्डर-गावस्कर सीरीज खेली जानी है। इस सीरीज से पहले टीम इंडिया के लिए एक बुरी खबर है। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा और तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा दोनों ही टेस्ट सीरीज का हिस्सा नहीं हो पाएंगे। ऐसे में टीम मैनेजमेंट रोहित के कवर के तौर पर श्रेयस अय्यर को टेस्ट टीम में जगह दे सकता है। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के दौरान ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए टीम इंडिया का चयन किया गया था। उस समय रोहित शर्मा हैमस्ट्रिंग इंजरी से जूझ रहे थे, ऐसे में उनको वनडे, टी20 और टेस्ट टीम में जगह नहीं दी गई थी।

बाद में रोहित को टेस्ट टीम में शामिल किया गया, जबकि लिमिटेड ओवर सीरीज से उन्हें आराम दिया गया। रोहित और ईशांत दोनों ही बेंगलुरु में नैशनल क्रिकेट अकैडमी (एनसीए) में हैं। दोनों पूरी तरह फिटनेस हासिल करने में जुटे हुए हैं। मुंबई मिरर की रिपोर्ट के मुताबिक रोहित और ईशांत दोनों ही समय से ऑस्ट्रेलिया नहीं पहुंच सकेंगे और टेस्ट सीरीज का हिस्सा नहीं बन सकेंगे। पहले टेस्ट मैच के बाद कप्तान विराट कोहली पैटरनिटी लीव पर रहेंगे और स्वदेश लौट जाएंगे। ऐसे में रोहित अगर टीम से नहीं जुड़ते हैं तो यह टीम के लिए बहुत बड़ा झटका होगा।

Leave a Reply