कोटा 23 नवंबर । शहर में एक बार फिर कोरोना बेकाबू हो गया है । इसका कहर निरंतर बढ़ता जा रहा है । सोमवार को कोटा जिले में 275 एवं कोटा संभाग में कुल 361 कोरोना संक्रमित मिले । राजस्थान health bulletin के अनुसार सोमवार को सर्वाधिक जयपुर में 599, जोधपुर में 435 कोरोना पॉजिटिव मिले । इसके अलावा कोटा में 275, बूंदी में 38, झालावाड़ में 16 एवं बारां में 30 कोरोना पॉजिटिव मिले ।

राजस्थान में 3232 कोरोना के नए मरीज, सिर्फ 10 जिलों में ही मिले 2348 संक्रमित

जयपुर, 23 नवम्बर । राजस्थान में सोमवार को कोरोना के 3232 नए संक्रमित मिले। इनमें से 2348 संक्रमित तो सिर्फ 10 जिलों के हैं। कोरोना से 18 मरीजों की मौत हो गई। प्रदेश में कोरोना के कुल मरीज 2 लाख 47 हजार 168 हो चुके हैं, जबकि कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 2181 तक पहुंच गया है।

राज्य में बीते 24 घंटों में जिन जिलों में कोरोना का सर्वाधिक कहर बरपा, उनमें राजधानी जयपुर व जोधपुर समेत 8 अन्य जिले भी शामिल है। राजधानी जयपुर में सर्वाधिक 599 नए संक्रमित मिले तो जोधपुर में 435 नए मरीजों का इजाफा हुआ। इन दोनों जिलों के अलावा अलवर में 276, कोटा में 275, अजमेर में 187, बीकानेर में 182, भीलवाड़ा में 160, नागौर में 134, श्रीगंगानगर में 102 तथा उदयपुर में 100 नए संक्रमित बढ़े। भरतपुर में 90, हनुमानगढ़ में 88, पाली में 85, बाड़मेर में 59, टौंक में 49, जालोर में 48, चित्तौडग़ढ़ व चूरु में 47-47, बूंदी में 38, सिरोही व बारां में 30-30, सीकर में 27, झुंझुनूं में 23, दौसा में 22, जैसलमेर में 20, झालावाड़ में 16, करौली में 14, प्रतापगढ़ व राजसमंद में 13-13, डूंगरपुर में 12, बांसवाड़ा में 9, धौलपुर में 2 नए पॉजिटिव मिले।
राजस्थान में बीते 5 दिनों से नए संक्रमितों की रफ्तार द्रुत गति से बढ़ रही हैं। आगामी दिनों में शादी-समारोहों के लिए शहरों व गांवों में खरीददारी समेत विभिन्न कारणों के लिए उमड़ रही भीड़ संक्रमण को बढ़ावा दे रही है। प्रदेश में सोमवार शाम तक राजधानी जयपुर और जोधपुर में सर्वाधिक 4-4 मरीजों की मौत हुई। इसके अलावा, अजमेर व कोटा में 2-2 तथा भरतपुर, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, प्रतापगढ़, सीकर व उदयपुर जिले में 1-1 मरीजों की मौतें दर्ज हुई।

प्रदेश में सोमवार शाम तक विभिन्न अस्पतालों से 2288 मरीजों को संक्रमण से राहत मिली। अब कोरोना के सक्रिय केस बढक़र 24 हजार 116 तक पहुंच गए हैं। कोरोना के सर्वाधिक मामले राजधानी जयपुर में 43 हजार 300 हो चुके हैं, जबकि जोधपुर में 36 हजार 452 मरीज मिल चुके हैं। इनके अलावा अलवर, बीकानेर, कोटा, अजमेर, पाली, उदयपुर, सीकर, भरतपुर, नागौर, श्रीगंगानगर, भीलवाड़ा व जालोर जिलों में भी कोरोना संक्रमित तेजी से बढ़ रहे हैं।

Leave a Reply