लालसोट 11 नवम्बर (देश न्यूज)। उपखण्ड मुख्यालय के गंगापुर तिराहे पर मंगलवार दोपहर उपखण्ड प्रशासन व जीएसटी विभाग ने एक सयुक्त कार्रवाई करते हुए सामूहिक विवाह सम्मेलन आयोजित कराने वाली एक संस्था के कार्यालय पर छापा मारा। छापे की कार्रवाई के दौरान उक्त संस्था द्वारा सामूहिक विवाह सम्मेलन के जोड़ों को दिए जाने वाले सामान के खरीद फरोस्त के बिल व आवश्यक दस्तावेज नही मिलने के बाद उक्त एनजीओ कार्यालय व गोदाम को भी सील करने की कार्रवाई की गई। मामले की जानकारी देते हुए लालसोट उपखण्ड अधिकारी गोपाल जांगिड ने बताया कि उपखण्ड मुख्यालय पर एक संस्था ने कार्यालय खोल कर सामूहिक विवाह सम्मेलन के आयोजन का लेकर प्रचार प्रसार कराया जा रहा था और संस्था द्वारा वर व वधु पक्ष से रुपए लेने के बाद दिए जाने वाले सामान की क्वालिटी बेहद खराब होने व सामान भी पूरा नही दिए जाने की शिकायत मिल रही थी, इसके अलावा इस संस्था द्वारा वर वधु को एक प्लाट भी दिए जाने का विज्ञापन दिया था, जो कि अभी तक किसी को नही दिया गया है। एसडीएम गोपाल जांगिड ने बताया कि शिकायतों के बाद जब मंगलवार सुबह उन्होंने उक्त संस्था के कार्यालय व गोदाम का निरीक्षण किया तो वर वधु को दिया जाने वाला सामान भी घटिया क्वालिटी का मिला और अन्य अनियमितताएं पाने जाने पर मामले की जानकारी जीएसटी विभाग व खाद्य विभाग को दी। कुछ ही देर बाद मौके पर जीएसटी विभाग की टीम भी एसीटीओ राजेश शर्मा के नेतृत्व में जा पहुंची। इस दौरान जब एसीटीओ राजेश शर्मा ने एनजीओ कार्यालय व गोदाम पर सामूहिक विवाह सम्मेलन के लिए वर वधु को दिए जाने वाले सामान के बिल व अन्य जरुरी दस्तावेजों के बारे में जानकारी ली तो मौके पर किसी भी सामान के बिल नही मिले, जिसके बाद उपखण्ड अधिकारी ने कार्यालय व गोदाम को सीज करने के निर्देश दिए।

Leave a Reply