जयपुर, 11 नवम्बर (देश न्यूज)। परिवहन मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास ने बुधवार को उपमहापौर के चुनाव में कांग्रेस पार्टी की जीत पर पार्षदों को धन्यवाद देते हुये कहा कि जोधपुर, कोटा और जयपुर नगर निगम के चुनाव में कांग्रेस पार्टी की जीत जनता और कार्यकर्ता की जीत है। जयपुर हैरिटेज में जितने वोट मेयर को मिले, उतने ही वोट डिप्टी मेयर को भी 56 वोट मिले। इसी तरह जोधपुर और कोटा में भी डिप्टी मेयर के चुनाव में चारो निगमों में डिप्टी मेयर कांग्रेस के बने। भाजपा की षडयंत्रकारी नीतियां नहीं चल पाई। खाचरियावास ने एक बयान जारी करते हुए बताया कि आश्चर्य है भाजपा की हार के बाद भी भाजपा नेता घमण्ड के कारण जनादेश का अपमान कर रहे हैं। हार को हार नहीं मानना भाजपा की पुरानी आदत है। यही कारण है कि भाजपा नेता लगभग दो वर्षों में विपक्ष की भूमिका नहीं निभा पाये, कोई बडा आंदोलन नहीं किया, इन दो वर्षों में भाजपा नेता अपने घर के झगडो में लगे रहे, जनता की सुध नहीं ली। कांग्रेस पार्टी सरकार में रहकर जनभावनाओं का सम्मान करते हुये काम करती रही। खाचरियावास ने कहा कि अब जयपुर, जोधपुर, कोटा में जन भावनाओं के अनुसार लोगों का काम और सम्मान हमारी जिम्मेदारी है। सही समय में लोगों का तुरन्त काम हो सके, ऐसी नीति कांग्रेस पार्टी निर्धारित करेगी। हमारे जीते हुये पार्षद और हारे हुये पार्षद अपने-अपने वार्डों में सरकार के सहयोग से जन समस्याओं का निराकरण करेगें और चुनाव से पहले कांग्रेस पार्टी ने जनता से जो वादे किये हैं वो सभी वादे जोधपुर, कोटा, जयपुर के नगर निगमों में पूरे किये जायेंगे।
=======

Leave a Reply