छह साल रिलेशन में साथ रहने के बाद युवती ने युवक से अपने रिश्ते तोड़ दिए। उससे अलग रहने लगी। तब नाराज युवक ने युवती के फोटो एडिट कर सोशल मीडिया पर उसे सेक्स वर्कर बता दिया।
- युवती के पास फोन आने लगे तब हुआ मामले का खुलासा, मानसरोवर थाने में मुकदमा दर्ज
- युवक व युवती की पिछले करीब छह साल से थी गहरी दोस्ती, आपसी विवाद हो गए थे अलग
प्रेम संबंध तोड़ने से खफा एक युवक ने अपनी प्रेमिका को ही बदनाम करने की साजिश रची। उसकी फोटो एडिट कर सोशल मीडिया पर अपलोड कर दी और उसे सेक्स वर्कर बताते हुए मोबाइल नंबर भी डाल दिया। प्रेमी की इस साजिश से बेखबर प्रेमिका के पास फोन कॉल्स आने लगे तब उसे मामले का पता चला। माजरा समझ आने पर युवती ने जयपुर शहर के मानसरोवर थाने पहुंचकर पुलिस को आपबीती बताई और अपने ब्वाॅय फ्रेंड रह चुके युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
छह साल तक युवक के साथ रिलेशन में रही थी युवती
पुलिस ने बताया कि केस दर्ज करवाने वाली 25 वर्षीया युवती मानसरोवर इलाके में रहती है। करीब छह साल तक वह लक्ष्य नाम के एक युवक के साथ रिलेशन में रही थी। पिछले साल आपसी मनमुटाव पर युवक व युवती के बीच विवाद हो गया। तब युवती अपने प्रेमी से सभी रिश्ते तोड़कर अलग हो गई। युवती ने रिपोर्ट में आरोप लगाया कि रिश्ते तोड़ने से नाराज युवक ने उसके फोटो एडिट कर फोन नंबर के साथ सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया।
उसे सेक्स वर्कर बना दिया। घर का पता भी डाल दिया। पिछले करीब छह महीने से युवती के पास लगातार बाहरी लोगों के आपत्तिजनक फोन आना शुरु हो गए। लोग उससे गलत बातें करने लगे। इससे उसका घर से बाहर भी निकलना मुश्किल हो गया। इससे परेशान होकर उसने पुलिस की मदद लेने का विचार किया। अपने परिजनों को घटना की पूरी जानकारी दी। अब पुलिस युवक की तलाश कर रही है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही उसे पकड़कर पूछताछ की जाएगी।