अयोध्याः अयोध्या में मंदिर निर्माण की जोर-शोर से तैयारियां चल रही हैं. भूमि पूजन के बाद इसमें काफी तेजी भी आई है. मंदिर के निर्माण में भव्यता का ध्यान तो रखा ही जा रहा है, साथ ही ऐसी भी बारीकियों पर ध्यान दिया जा रहा है, जो कि मंदिर की प्रसिद्धि में रोचक तथ्यों के तौर पर जाना जाए. देवालय के पंच विधान में घंटे का विशेष महत्व है और कई बलिदानों के बाद बन रहे श्रीराम के पवित्र मंदिर का घंटा भी दिव्य होगा.
जानकारी के मुताबिक, राम जन्मभूमि परिसर में रामलला के अस्थाई मंदिर के लिए एक अनोखा घंटा बुधवार को भेंट किया गया. इसकी खास बात है कि घंटे की आवाज 10 किलोमीटर तक सुनाई देगी. इसके साथ ही इस घंटे के एक बार बजने पर ‘ॐ’ की आवाज निकलेगी. तमिलनाडु रामेश्वरम से 613 किलो वजन का कांस्य से बना यह विशेष घंटा राम रथ यात्रा से 4500 किलोमीटर की यात्रा करके मंगलवार को अयोध्या पहुंचा है.