कोटा 6 अक्टूबर । कोटा, बूंदी, झालावाड़ एवं बारां जिले ( कोटा संभाग) में लगातार कई दिनों से कोरोना संक्रमित की संख्या में गिरावट आ रही है । मंगलवार को यहां पर कुल 68 कोरोना संक्रमित मिले । राजस्थान health bulletin के अनुसार मंगलवार को सर्वाधिक जयपुर में 469, जोधपुर में 292 कोरोना पॉजिटिव मिले । इसके अलावा कोटा में 55, झालावाड़ में 11, बारां एवं बूंदी में 1-1 कोरोना पॉजिटिव मिले । कोटा एवं बारां में 1-1 कोरोना मरीज की मौत भी हुई ।

राजस्थान में कोरोना के 2121 नए मरीज मिले, 15 की मौत

जयपुर 6 अक्टूबर । राजस्थान में जिस गति से जिलों में नए संक्रमित मिल रहे हैं, उसी गति से संक्रमण से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या भी बढ़ रही है। प्रदेश में मंगलवार शाम 6 बजे तक बीते 24 घंटों में 2121 नए संक्रमितों का इजाफा हुआ, तो 2037 मरीजों को संक्रमण से राहत मिल गई। प्रदेश में संक्रमण के कारण 15 मरीजों की मौत के साथ कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा अब 1574 हो गया है। जबकि, कोरोना के कुल संक्रमित 1 लाख 48 हजार 316 हो गए हैं।
प्रदेश में कोरोना से मंगलवार शाम तक अजमेर, बारां, भरतपुर, भीलवाड़ा, बीकानेर, चित्तौडग़ढ़, चूरु, श्रीगंगानगर, जयपुर, जालोर, जोधपुर, कोटा, पाली, सीकर व उदयपुर जिलों के 1-1 मरीज की मौत हुई। जबकि, जयपुर में सर्वाधिक 469, जोधपुर में 292, अलवर में 196, बीकानेर में 155, भीलवाड़ा में 151, अजमेर में 146 व उदयपुर में 145 नए संक्रमितों का इजाफा हुआ। इसके अलावा, सीकर में 85, कोटा में 55, श्रीगंगानगर में 54, बाड़मेर व भरतपुर में 36-36, चूरू, झुंझुनूं व हनुमानगढ़ में 29-29, धौलपुर में 25, डूंगरपुर व पाली में 22-22, जैसलमेर में 21, चित्तौडग़ढ़ व करौली में 15-15, नागौर में 14, बांसवाड़ा में 13, जालोर व झालावाड़ में 11-11, राजसमंद में 10, सवाई माधोपुर व टौंक में 8-8, सिरोही व दौसा में 7-7, प्रतापगढ़ में 3, बारां व बूंदी में 1-1 नए कोरोना पॉजिटिव सामने आए।

प्रदेश में संक्रमण के सर्वाधिक मामले जयपुर में 24 हजार 98 है। जोधपुर में 22 हजार 172 मरीज मिल चुके हैं। इन दोनों जिलों के अलावा अलवर में 11 हजार 798, कोटा में 9348, बीकानेर में 7710, अजमेर में 7549, पाली में 6138, उदयपुर में 5118, भीलवाड़ा में 4903, भरतपुर में 4587, सीकर में 4405, नागौर में 3844, धौलपुर में 3091, बाड़मेर में 2913, जालोर में 2666, झालावाड़ में 2476 मरीज मिल चुके हैं।
सिरोही में 2136, चूरू में 2043, राजसमंद में 2019, डूंगरपुर में 2024, झुंझुनूं में 1958, चित्तौडग़ढ़ में 1854, श्रीगंगानगर में 1830, टौंक में 1413, बारां में 1339, बांसवाड़ा में 1297, बूंदी में 1268, दौसा में 1163, हनुमानगढ़ में 1084, करौली में 993, जैसलमेर में 945, प्रतापगढ़ में 841, अन्य प्रदेशों के 189 कोरोना के मरीज मिल चुके हैं।

Leave a Reply