कोटा 12 सितंबर । कोटा, झालावाड़, बूंदी एवं बारां जिले ( कोटा संभाग) में कोरोना संक्रमण का प्रकोप तेजी से बढ़ना जारी है । शनिवार को यहां पर कुल 222 कोरोना संक्रमित मिले ।

राजस्थान health bulletin के अनुसार शनिवार जयपुर में 335, जोधपुर 280 के बाद सर्वाधिक कोटा में 152 कोरोना पॉजिटिव मिले । इसके अलावा झालावाड़ में 24, बूंदी में 23, बारां में 23 कोरोना पॉजिटिव मिले । शनिवार को बूंदी व झालावाड़ में 1-1 व्यक्ति की मौत भी हुई ।

बूंदी जिला जेल में मिले आज 51 संक्रमित

बूंदी: कोरोना जांच में आज शनिवार को जिले में 79 नए कोरोना संक्रमित मिले, इनमें 51 तो जिला जेल में ही मिले हैं जबकि 2 संक्रमित रोगी निगेटिव हुए हैं ।
इसी के साथ जिले में अब कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 1,259 हो गई है। सीएमएचओ कार्यालय से शनिवार शाम 6 बजे तक की जारी रिपोर्ट के अनुसार आज जांच के लिए 147 सेम्पल और भिजवाए गए हैं । अब कुल 1037 सेम्पल्स की जांच रिपोर्ट आना बाकी है ।

राजस्थान में कोरोना केस 1 लाख पार: आज 1669 नए केस मिले

राजस्थान में शनिवार को कोरोना के 1669 नए मामले सामने आई। इनमें जयपुर में 335, जोधपुर में 280, कोटा में 152, अलवर में 109, अजमेर में 101, उदयपुर में 80, सीकर और बीकानेर में 56-56, गंगानगर में 32, भीलवाड़ा में 29, नागौर में 47, प्रतापगढ़ में 27, झालावाड़ में 24, पाली में 44, सिरोही में 25, बाड़मेर में 24, बारां में 23, बूंदी में 23, राजसमंद में 22, भरतपुर में 22, चित्तौड़गढ़ में 21, चूरू में 21, झुंझुनू में 20, डूंगरपुर में 20, धौलपुर में 17, हनुमानगढ़ में 17, बांसवाड़ा में 16, जालौर में 15, सवाई माधोपुर में 4, टोंक में 3, करौली और दौसा में 2-2 संक्रमित मिले। जिसके बाद कुल पॉजिटिव का आंकड़ा 100705 पहुंच गया।

वहीं, कोरोना के कारण 24 घंटे में 14 नई मौतें सामने आईं। इनमें जयपुर में 2, बाड़मेर, बूंदी, जैसलमेर, झालावाड़, झुंझुनू, जोधपुर, सीकर, अजमेर, बीकानेर, चूरू, प्रतापगढ़ और उदयपुर में 1-1 की मौत हो गई। जिसके बाद कुल मृतकों का आंकड़ा 1214 पहुंच गया।

राज्य में जोधपुर में सबसे ज्यादा संक्रमित
प्रदेश में संक्रमण के सबसे ज्यादा केस जोधपुर में हैं। यहां अब तक 14814 मरीज मिल चुके हैं। इसके बाद जयपुर में 14659, अलवर में 8906 केस सामने आए हैं। अजमेर में 5164, भरतपुर में 3916, उदयपुर में 2762, बाड़मेर में 2479, भीलवाड़ा में 2500, बीकानेर में 5202, बूंदी में 925, चित्तौड़गढ़ में 1247, चूरू में 1218, दौसा में 674, धौलपुर में 2515, डूंगरपुर में 1279, गंगानगर में 893, हनुमानगढ़ में 553, जैसलमेर में 542 (इनमें 14 ईरान से आए) का आंकड़ा पहुंच गया।

इसी तरह, जालौर में 1478, झालावाड़ में 2091, झुंझुनूं में 1233, करौली में 680, कोटा में 7371, नागौर में 2791, पाली में 4536, प्रतापगढ़ में 601, राजसमंद में 1431, सवाई माधोपुर में 671, सीकर में 3091, सिरोही में 1519, टोंक में 809, बारां में 994, बांसवाड़ा में 842 कोरोना संक्रमण केस आ चुके हैं।

प्रदेश में अब तक 1221 मरीजों की मौत

राजस्थान में कोरोना से अब तक 1221 मरीजों की जान जा चुकी है। इनमें जयपुर में सबसे ज्यादा 296 मरीजों की मौत हुई। इसके अलावा जोधपुर में 118, कोटा में 87, बीकानेर में 89, भरतपुर में 73, अजमेर में 83, पाली में 48, नागौर में 44, उदयपुर में 34, धौलपुर में 22 और सिरोही में 15 मरीजों की जान गई है।
वहीं, अलवर में 31, सीकर में 25, बाड़मेर में 24, राजसमंद में 18, सवाई माधोपुर में 16, भीलवाड़ा में 15, बारां में 13, डूंगरपुर में 12, गंगानगर में 8, जालौर में 13, करौली में 7, टोंक में 13, चित्तौड़गढ़ में 10, चूरू में 8, दौसा में 8, झुंझुनूं में 7 और प्रतापगढ़ में 8, बांसवाड़ा में 7, सिरोही में 12, झालावाड़ में 7, जैसलमेर में 6, बूंदी में 5, हनुमानगढ़ में 2 की मौत हो चुकी है। वहीं, दूसरे राज्यों के 39 मरीजों की भी मौत हुई है।
राज्य में अब तक 26.30 लाख से ज्यादा सैंपल जांचे जा चुके हैं। इनमें कुल 100705 पॉजिटव मिले हैं। इनमें 82902 लोग रिकवर हो चुके हैं। इसमें से 81416 को डिस्चार्ज किया जा चुका है। अब राज्य में कुल 16582 एक्टिव केस बचे। इसके अलावा अब तक 9652 प्रवासी राजस्थानी भी संक्रमित मिले हैं।

Leave a Reply