रेलवे लगाई गई बंदिशें अब धीरे-धीरे हटाई जा रही है। अब उत्तर पश्चिम रेलवे ने फिर से नई पैसेंजर ट्रेनों को चलाने की घोषणा की है। दो दिन पहले ही उत्तर पश्चिम रेलवे ने 6 पैसेंजर रेल चलाने की घोषणा की थी और अब 4 जोड़ी और पैसेंजर ट्रेनें 12 सितंबर से चलाई जाएंगी। इन सभी ट्रेनों की बुकिंग 10 सितंबर से शुरू होगी और ये उत्तर पश्चिम रेलवे के सभी रेलवे मंडल से चलेगी।
उत्तर पश्चिम रेलवे के सीपीआरओ अभय शर्मा ने बताया कि ट्रेन संख्या 02281 जबलपुर-अजमेर 12 सितंबर से शुरू होगी। यह जबलपुर से रात 9 बजे अजमेर के लिए रवाना होगी। ट्रेन नंबर 02403 प्रयागराज-जयपुर भी 12 सितंबर से चलाई जाएगी। यह ट्रेन प्रयागराज से रात 11 बजे जयपुर के लिए रवाना होगी। इस बैच की तीसरी ट्रेन डिब्रूगढ़-लालगढ़ है। 05909 नंबर की यह ट्रेन 12 सितंबर से डिब्रूगढ़ से सुबह 9.55 पर लालगढ़ के लिए रवाना होगी। चौथी ट्रेन यशवंतपुर-बीकानेर है। ट्रेन नंबर 06587 सप्ताह में दो बार यशवंतपुर और बीकानेर के बीच पहले के समय के अनुसार ही चलेगी।
उत्तर पश्चिम रेलवे आने वाले समय में ट्रेनों की संख्या में और इजाफा कर सकता है। हालांक अभी की रेल यात्रा पहले से बिल्कुल अलग होगी। रेलयात्रियों को कोविड-19 गाइडलाइन्स का पालन करना होगा और बिना मास्क लगाए यात्रा की अनुमति नहीं होगी। बच्चों और बुजुर्गों को यात्रा से बचने की सलाह दी रही है। साथ ही यात्रियों को सेनेटाइजर भी साथ लेकर चलना होगा।