उपनेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ (Rajendra Rathore) भी कोरोना की चपेट में आ गयेे हैं. उनकी भी आज कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव (COVID-19) आई है. ट्वीटर हैंडल पर उन्होंने यह जानकारी साझा की है.
जयपुर. राजस्थान (Rajasthan) में जबर्दस्त तेजी के साथ फैल रहे कोरोना (COVID-19) की चपेट में अब तब कई नेता आ चुके हैं. आज इस कड़ी में उपनेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ (Rajendra Rathore) का नाम भी जुड़ गया है. राठौड़ की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव (Corona report positive) पायी गई है. उन्होंने इसकी जानकारी अपने ट्वीटर हैंडल पर शेयर की है. इसके साथ ही उन्होंने अपील की है कि जो लोग पिछले दिनों उनके संपर्क में आये हैं वे भी अपनी जांच करवायें और खुद को क्वॉरेंटाइन करें.
पहले राठौड़ के पुत्र की रिपोर्ट आ चुकी है पॉजिटिव
उपनेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ ने ट्वीटर पर लिखा कि ”आज जांच कराने पर मेरी कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट पॉज़िटिव आई है. मैं लगभग 4-5 बार अपनी कोरोना की जांच करवा चुका हूं. विधानसभा सत्र के समय भी जांच करवाई थी और रिपोर्ट हमेशा नेगेटिव ही आई थी. विगत दिनों में जो भी मेरे सम्पर्क आएं हो कृपया अपना ध्यान रखें और स्वयं की जांच करवाएं”. इससे पहले राठौड़ के पुत्र भी कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं.
हनुमानगढ़ में मचा हड़कंप
उपनेता राठौड़ इन दिनों अपने घर हनुमानगढ़ आये हुए हैं. उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आने से हनुमानगढ़ में हड़कंप मच गया है. क्योंकि राठौड़ मंगलवार को हनुमानगढ़ में सैंकड़ों लोगों ने मिले थे. इसके अलावा उन्होंने सर्किट हाऊस में प्रेस कॉन्फ्रेंस भी की थी. राठौड़ की पीसी में शामिल हुये कई पत्रकार और कार्यकर्ताओं ने अपने आप को होम आइसोलेट कर लिया है.