कोटा 1 सितंबर । कोटा जिले में कोरोना संक्रमण अपनी गति कायम किए हुए हैं । राजस्थान health bulletin के अनुसार मंगलवार सुबह कोटा में 108, बूंदी में 37, झालावाड़ व बारां में 21-21, सवाई माधोपुर में 6 कोरोना पॉजिटिव मिले है ।
चिकित्सा विभाग के अनुसार मंगलवार सुबह तक कोटा में 73, सवाई माधोपुर में 13, बारां में 12, बूंदी में 4 व झालावाड़ में एक की कोरोना से मौत हुई है । कोटा में 1955, सवाई माधोपुर में 100, बारां में 173, बूंदी में 236 व झालावाड़ में 300 एक्टिव केस है ।

मंगलवार सुबह की रिपोर्ट में राजस्थान में 670 कोरोना के नए मामले सामने आए है । जिसमें सर्वाधिक मामले कोटा जिले से ही 108 व जयपुर से 90 मिले हैं । राजस्थान में अब तक 1072 लोगों की मौत हो चुकी है । राजस्थान में संक्रमितों की कुल संख्या 82363 पर पहुंच गई है एवं एक्टिव केस 14372 है ।

राज्य सरकार ने लगाई रिपोर्टिंग पर रोक
राज्य सरकार ने कोटा की रिपोर्टिंग पर रोक लगा दी है. अब कोटा का चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग और मेडिकल कॉलेज प्रबंधन भी आंकड़े जारी नहीं कर रहा है. यहां तक की चिकित्सा महकमे से जुड़े वरिष्ठ डॉक्टर भी बात करने से कतरा रहे हैं । इनका कहना है कि राज्य सरकार ही अब आंकड़े जारी करेगी, जबकि इससे पहले कोटा मेडिकल कॉलेज पूरे आंकड़े जारी कर रहा था, लेकिन स्टेट से आंकड़े कम जारी हो रहे थे. इस गफलत के बाद ही कोटा जिले स्तर पर आंकड़े जारी करने पर रोक राज्य सरकार ने लगा दी है.

Leave a Reply