मुंबई :सुशांत सिंह राजपूत केस की मौत के सिलसिले में जांच कर रही केंद्रीय जांच एजेंसी CBI ने आखिरकार मामले में मुख्य आरोपी एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती को समन भेजा है. CBI ने अपनी जांच शुरू होने के आठवें दिन रिया चक्रवर्ती को पूछताछ के लिए तलब किया है. इसके पहले गुरुवार को जांच एजेंसी ने रिया के भाई शौविक चक्रवर्ती से लंबी पूछताछ की थी. गुरुवार को मामले में सीबीआई ने पहली बार शौविक चक्रंवर्ती को पूछताछ के लिए बुलाया था, जिसके बाद अब रिया चक्रवर्ती को बुलाया गया है.

सीबीआई ने सुशांत के नौकर नीरज सिंह, उनके दोस्त क्रिएटिव आर्ट डिजाइनर सिद्धार्थ पिठानी, कुक केशव और अकाउंटेंट रजत मेवाती से भी पूछताछ की है. इन सभी DRDO गेस्ट हाउस में पूछताछ के लिए लाया गया था, जहां सीबीआई की टीम रुकी हुई है.

Leave a Reply