सोने की कीमतों में गिरावट का सिलसिला जारी है. दिल्ली सराफा बाजार में बुधवार को सोना 210 रुपये सस्ता होकर 51,963 रुपये प्रति दस ग्राम पर आ गया. बाजार के जानकारों का कहना है कि ग्लोबल मार्केट के कमजोर रुझान और रुपये में मजबूती के चलते सोने की कीमतों पर दबाव बना हुआ है. चांदी के भाव भी 1077 रुपये टूटकर 65,178 रुपये प्रति किलो पर आ गए. बीते कारोबारी सत्र यानी मंगलवार को सोने के दाम 52,173 रुपये प्रति दस ग्राम पर दर्ज किए गए थे. वहीं, चांदी 66,255 रुपये प्रति किलो के स्तर पर थी.

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के सीनियर एनॉलिस्ट (कमोडिटीज) तपन पटेल का कहना है कि दिल्ली में 24 कैरेट गोल्ड की कीमतों में गिरावट बनी हुई है. ग्लोबल बाजार में बिकवाली और रुपये में मजबूती के चलते दिल्ली में हाजिर भाव 210 रुपये और लुढ़क गए.

बुधवार को रुपया डॉलर के मुकाबले बढ़त लेकर 74.30 पर बंद हुआ. घरेलू शेयर बाजारों के सकारात्मक रुख और विदेशी फंड का इनफ्लो बढ़ने से रुपये में मजबूती आई. दूसरी ओर, अंतरराष्ट्रीय मार्केट में सोना गिरावट के साथ 1918 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा है. जबकि चांदी 26.45 डॉलर प्रति औंस पर दर्ज की गई.

बाजार में कोरोना वैक्सीन की उम्मीद बढ़ी

पटेल का कहना है कि वैक्सीन की उम्मीद में सकारात्मक रुझान और अमेरिका-चीन के बीच तनाव कम होने से सोने की कीमतों में गिरावट रही. मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के वाइस प्रेसिडेंट, कमोडिटीज रिसर्च, नवनीत दमानी का कहना है कि एक असरदार कोविड-19 वैक्सीन को लेकर उम्मीदों के चलते सोने की कीमतों में गिरावट बनी हुई है. वहीं, अमेरिका चीन के बीच कारोबार के मोर्चे पर रिस्क सेंटीमेंट कम होने से पॉजिटिव सेंटीमेंट बन रहे हैं.

Leave a Reply