कोटा 26 अगस्त । कोटा जिले में कोराना बेकाबू बना हुआ है । वैश्विक महामारी कोराना रूपी इस वायरस ने शहर के अनेक इलाको में अपने पांव तेजी से फैला कर आमजन की चिंता व परेशानी का गहरा सबब बन गया है । साथ ही कोटा में कोरोना जानलेवा भी साबित होता जा रहा है । शहर में आज बुधवार को चार और मौतें दर्ज हुई ।
चिकित्सा विभाग की बुधवार सुबह की रिपोर्ट के अनुसार कोरोना संक्रमित के 23 नए मामले कोटा शहर एवं बूंदी व रामगंजमंडी से मिले है । कोटा जिले में कोरोना संक्रमितो का आंकड़ा 4875 हो गया है । इसके अलावा शहर के शक्तिनगर की 75 वर्षीय वृद्धा, शिवपुरा की 62 वर्षीय वृद्धा, महावीर नगर क्षेत्र के 78 वर्षीय वृद्ध एवं विज्ञान नगर के 65 वर्षीय वृद्ध की मौत भी हो गई । कोटा में कोरोना अब तक 97 लोगों की जान ले चुका है । इसके अलावा बूंदी शहर एवं जिले से 4 नए मामले और मिले है ।
नोट:- Rajasthan State Health Bulletin के अनुसार 26 अगस्त प्रातः 10.30 तक कोटा में कोरोना संक्रमितो का आंकड़ा 4455 एवं 66 मौत दर्ज की गई है ।
सूची इस प्रकार है
23 cases positive for Covid-19 reported from medical college lab.
23 m Vigyan nagar
59 m kunhadi
40 f kotdi
27 m Meg wed colony
63 m Gayatri mandir siroi
42 m dhakad khedi
29 m Rudra garh bundi
37 m Ambedkar Nagar kunhadi
45 m new market
48 m Nainwa road bundi
56 f new Nakoda colony
26 m ramganj Mandi
31 f ladpura
25m Basant Vihar
36m Kaithunipol
20f Girls Hostel MBS
25m Senta
27m Vigyan Nagar
50m, 40m Kunhadi
71f Talwandi
65m Vigyan Nagar
65f Gandhi grih Vigyan Nagar
——————————-
04 cases positive from Bundi
21m Badodiya Hindoli
35m Sheetla gali Chhatrapura
60f Talav Gaon
52m Vikas Nagar
—————————-
चार कोविद -19 संक्रमित की मौत
1. शक्ति नगर, कोटा की 75 वर्षीय महिला ने सांस की तकलीफ की शिकायत के साथ 25.08.2020 को शाम 5.19 बजे भर्ती कराया। हृदय रोग और क्रोनिक किडनी रोग का एक ज्ञात मामला था । द्विपक्षीय निमोनिया विकसित हो गया और वेंटिलेटर पर रखा गया था । 26.08.2020 को सुबह 1.00 बजे उनकी मौत हो गई ।
2. शिवपुरा, कोटा की 62 वर्षीय महिला ने 22.08.2020 को दोपहर 1.12 बजे सांस लेने में तकलीफ और कमजोरी की शिकायत के साथ भर्ती कराया। बाएं निचले अंग में मधुमेह और रक्त के थक्के जमने का एक ज्ञात मामला था। द्विपक्षीय निमोनिया हो गया और वेंटिलेटर पर रखा गया था। 26.08.2020 को सुबह 5.00 बजे उनकी मौत हो गई ।
3. महावीर नगर, कोटा से 78 वर्ष के पुरुष को सांस की तकलीफ और खांसी की शिकायत के साथ 24.08.2020 को दोपहर 12.09 बजे भर्ती कराया गया। हाई बीपी और डायबिटीज का एक ज्ञात मामला था। द्विपक्षीय निमोनिया हो गया और वेंटिलेटर पर रखा गया था। 26.08.2020 को सुबह 7.30 बजे उनकी मौत हो गई ।
4. कोटा के विज्ञान नगर के 65 वर्षीय पुरुष ने सांस की तकलीफ, खांसी और बुखार की शिकायत के साथ 25.08.2020 को सुबह 7.33 बजे भर्ती कराया। हाई बीपी, डायबिटीज का एक ज्ञात मामला था। विकसित द्विपक्षीय निमोनिया और श्वसन विफलता के कारण 25.08.2020 को शाम 5.19 बजे उनकी मौत हो गई ।
———–
Four Covid-19 positive deaths reported-
1.
75 year female from Shakti Nagar, Kota, admitted on 25.08.2020 at 5.19 PM with complaints of shortness of breath. Was a known case of heart disease and chronic kidney disease. Developed bilateral pneumonia and was kept on ventilator. Expired on 26.08.2020 at 1.00 AM.
2.
62 year female from Shiv pura, Kota, admitted on 22.08.2020 at 1.12 PM with complaints of shortness of breath and weakness. Was a known case of diabetes and blood clotting in left lower limb. Developed bilateral pneumonia and was kept on ventilator. Expired on 26.08.2020 at 5.00 AM.
3.
78 year male from Mahaveer Nagar, Kota, admitted on 24.08.2020 at 12.09 PM with complaints of shortness of breath and cough. Was a known case of high BP and diabetes. Developed bilateral pneumonia and was kept on ventilator. Expired on 26.08.2020 at 7.30 AM.
4.
65 year male from Vigyan Nagar, Kota, admitted on 25.08.2020 at 7.33 AM with complaints of shortness of breath, cough and fever. Was a known case of high BP, diabetes. Developed bilateral pneumonia and respiratory failure. Expired on 25.08.2020 at 5.19 PM
———————————