जोधपुर, 26 अगस्त । जिले के चाखू पुलिस थाना क्षेत्र के घंटियाली गांव में रहने वाले 12 साल के एक बालक ने बुधवार सुबह अपने घर में फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। बालक को घरवालों ने किसी बात को लेकर डांट दिया। फिर सुबह उसने फंदा लगा लिया। सूचना चाखू पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। बच्चे को परिवार के लोग फंदे से उतार कर अस्पताल लाए मगर डॉक्टर ने उसे मृत बता दिया। चाखू पुलिस ने बताया कि घंटियाली निवासी पदमसिंह पुत्र अचल सिंह ने मर्ग की रिपोर्ट दी। इसमें बताया कि सुुबह के वक्त उसके पुत्र 12 साल के माणक सिंह ने घर में फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। घरवाले उसे फंदे से उतार कर अस्पताल लेकर गए। मगर डॉक्टर ने उसे मृत बता दिया। पुलिस ने आरंभिक पड़ताल में बताया कि बच्चे का उसके परिजन ने किसी बात को लेकर डांट दिया। तब उसने आहत होकर इस कदम को उठाया। फिलहाल जांच चल रही है। 

Leave a Reply