जयपुर 25 अगस्त । देश में कोरोना का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है. राज्यों में भी हालात बिगड़ रहे है. राजस्थान में कोरोना की रफ़्तार धीमी पड़ती नहीं दिख रही है. राज्य में 72,000 से ज्यादा लोग कोरोना की चपेट में आ चुके है. मंगलवार सुबह राज्य में 695 नए मामले सामने आए. लेकिन चिंताजनक बात ये है कि ये सभी मामले सिर्फ 6 ज़िलों में मिले है. इनमें जोधपुर में 161, कोटा में 137, भीलवाड़ा में 119, जयपुर में 115, बीकानेर में 104, अलवर में 59 नए पॉजिटिव केस सामने आए.
जिसके बाद राजस्थान में कुल संक्रमितों का आंकड़ा 72 हज़ार 650 पर पहुंच गया. वहीं, 6 लोगों की मौत हो गई. इनमें जयपुर में 3, बूंदी में 2 और उदयपुर में 1 की मौत हो गई. जिसके बाद प्रदेश में कुल मौतों का आंकड़ा 973 पर पहुंच गया. हालांकि प्रदेश में 56 हज़ार 91 मरीज कोरोना को मात देने में कामयाब भी हो गए है लेकिन अब भी प्रदेश में 14 हज़ार 883 एक्टिव केस बचे है.
ज़िलों का हाल:राजस्थान के हर ज़िले में कोरोना कहर बरपा चुका है. लेकिन तीन ज़िलों में 6 हज़ार का आंकड़ा पार हो चकुा है. ये तीन ज़िले प्रदेश में कोरोना के सबसे बड़े हॉटस्पॉट है. ये है- जोधपुर, जयपुर और अलवर. इन तीन ज़िलों में ही प्रदेश के 37 फीसदी कोरोना मरीज मिल चुके है.
संक्रमण की बात करें तो जोधपुर और जयपुर में कोरोना बेकाबू हो चुका है. जोधपुर में प्रदेश के सबसे ज्यादा 10 हज़ार 903 मामले सामने आ चुके है. वहीं जयपुर में 9153 लोग कोरोना की चपेट में आ चुके है. जबकि अलवर में ये आंकड़ा 6946 का है.
इसके अलावा कोटा में 4387, बीकानेर में 3962, अजमेर में 3729, पाली में 3691 भरतपुर में 3540 लोग कोरोना संक्रमित पाए जा चुके है.
वहीं मौतों का आंकड़ा देखें तो प्रदेश की सबसे ज्यादा 260 मौतें अकेले राजधानी जयपुर में दर्ज हुई है. इसके अलावा जोधपुर में 87, बीकानेर में 67, भरतपुर में 67, अजमेर में 65, कोटा में 63, पाली में 42, नागौर में 41, उदयपुर में 24 लोगों की जान जा चुकी है.