विभिन्न थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू की निषेधाज्ञा लागू: कोटा 25 अगस्त। कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए जिला कलक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट उज्ज्वल राठौड़ ने आदेश जारी कर विभिन्न थाना क्षेत्रों में जीरो मोबेलिटी क्षेत्र घोषित कर दण्ड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 144 के अन्तर्गत कर्फ्यू की निषेधाज्ञा जारी की है।
यहां 30 अगस्त तक कर्फ्यू लगाया
-थाना बोरखेड़ा में स्थित मीराबाई आवासीय योजना के पास हनुमतखेड़ा, सरकारी स्कूल के पास बोरखण्डी, बी-6 वसुन्धरा विहार बजरंग नगर, 205 सालासर धाम देवली अरब रोड, के-27 ग्रामीण पुलिस लाइन, अश्वनि विहार विस्तार 120 फीट रोड बोरखेड़ा, ए-7 प्रगति नगर और श्रीनाथ सफाय हॉम 120 फीट रोड बोरखेड़ा के निवास को केन्द्र बिन्दु मानते हुए उसके चारों ओर के क्षेत्र में।
‘थाना कुन्हाड़ी में स्थित बी-29 श्रीनाथ रेजीडेन्सी बूंदी रोड और 9-बी स्वीट होम कॉलोनी बालिता रोड के निवास को केन्द्र बिन्दु मानते हुए उसके चारों ओर के क्षेत्र में।
-थाना रेलवे कॉलोनी में स्थित ए-55 नार्थ एक्स सोगरिया, शमशान रोड भदाना, 813 एबी पुरानी रेलवे कॉलोनी, 19 एबी शिव मंदिर के पास पुरानी रेलवे कॉलोनी, 02 दुर्गा नगर पूनम कॉलोनी, खारी बावडी और 8 गणपति नगर सोगरिया के निवास को केन्द्र बिन्दु मानते हुए उसके चारों ओर के क्षेत्र में।
-थाना विज्ञान नगर में स्थित 2-बी-26 छत्रपुरा तालाब, 1-के-7 संजय नगर बी, 1-घ-13 जैन मंदिर के पास, 1-बी-47-48 विज्ञान नगर, रोड नं.-1 डकनिया रोड और 1-जे-25 संजय गांधी नगर बी के निवास को केन्द्र बिन्दु मानते हुए उसके चारों ओर के क्षेत्र में।
-थाना उद्योग नगर में स्थित नेहरु चिल्ड्रन स्कूल की गली पंचमुखी चौराहा प्रेम नगर तृतीय, सरकारी स्कूल के पास गोविन्द नगर, जायसवाल वाली गली गोविन्द नगर, आरा मशीन की गली गत्तारोड कन्सुआ, राजेन्द्र प्रसाद स्कूल वाली गली प्रेम नगर, तेजाजी मंदिर के पास प्रेम नगर तृतीय, नेहरु चिल्ड्रन स्कूल के पीछे डीसीएम, एफ 128 जयश्री विहार, खान डॉक्टर के पास डीसीएम, हीरालाल किराना स्टोर के पास डीसीएम और श्रीकृष्ण विहार थेकड़ा रोड के निवास को केन्द्र बिन्दु मानते हुए उसके चारों ओर के क्षेत्र में।
-थाना अनन्तपुरा में स्थित 1543 महादेव जी के चबूतरे के पास विनोबा भावे नगर के निवास को केन्द्र बिन्दु मानते हुए उसके चारों ओर के क्षेत्र में।
—-00—-
विभिन्न थाना क्षेत्र के चिन्हित क्षेत्रों से कर्फ्यू हटाया
कोटा 25 अगस्त । जिला कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट उज्ज्वल राठौड़ ने संबंधित अधिकारियों की रिपोर्ट एवं अनुशंसा के आधार पर विभिन्न थाना क्षेत्र के चिन्हित क्षेत्रों से जीरो मोबिलिटी क्षेत्र एवं कर्फ्यू की निषेधाज्ञा को 24 अगस्त से प्रत्याहरित किया है।
यहां 24 अगस्त से हटाया कर्फ्यू
-थाना कोतवाली में स्थित गांधी चौक पुरानी धानमण्डी और कोयला हाउस मल्टी जयपुर गोल्डन के निवास को केन्द्र बिन्दु मानते हुए उसके चारों ओर के क्षेत्र से।
-थाना गुमानपुरा में स्थित सुमन आटा चक्की के पास संगम होटल की गली और कैलाश मेडिकल के पास वाली गली छावनी के निवास को केन्द्र बिन्दु मानते हुए उसके चारों ओर के क्षेत्र से।
-थाना कुन्हाड़ी में स्थित ख-27 अम्बेडकर कॉलोनी, बीड के बालाजी के पीछे बालिता रोड, जंगलात की चौकी के पास सकतपुरा, जेठा की बाड़ी के पीछे चम्बल कॉलोनी सकतपुरा, बड़ के पीछे हनुमानगढ़ी, ए-23 कैलाश पुरी बालिता रोड और 377 अम्बेडकर कॉलोनी के निवास को केन्द्र बिन्दु मानते हुए उसके चारों ओर के क्षेत्र से।
-थाना रेलवे कॉलोनी में स्थित 202 कैलाशपुरी के निवास को केन्द्र बिन्दु मानते हुए उसके चारों ओर के क्षेत्र से।
-थाना जवाहर नगर में 120 बी इन्द्रा विहार, 380-ए महावीर नगर प्रथम, सी-14 तलवण्डी, 3-ए-14 तलवण्डी, 1-ई-5 तलवण्डी, बी-57-58 न्यू जवाहर नगर के निवास को केन्द्र बिन्दु मानते हुए उसके चारों ओर के क्षेत्र से।
-थाना विज्ञान नगर में स्थित 1-घ-22 विज्ञान नगर, 207-ए संजय नगर ए, 3-ख-10 विज्ञान नगर, ई-59 राजरानी टावर के सामने रोड नं.-4, जे-21 छत्रपुरा कॉलोनी, 62 अमन कॉलोनी, 2-एफ-1 संजय नगर बी, सी-72 इन्द्रा कॉलोनी और 1-भ-37 विज्ञान नगर के निवास को केन्द्र बिन्दु मानते हुए उसके चारों ओर के क्षेत्र से।