जयपुर, 24 अगस्त । राजस्थान रोडवेज ने 25 मई से 24 अगस्त तक 469 बसें हरिद्वार तक संचालित कर प्रियजनों की मृत्यु के बाद उनके अस्थि कलश विसर्जन के लिए परेशान हो रहे परिवारों को राहत दी है। रोडवेज की ओर से अबतक विसर्जन के लिए भेजे गए अस्थि कलशों की संख्या 10 हजार के पार चली गई है। लगभग सभी आगारों से बसों को इस पवित्र कार्य के लिए नि:शुल्क सेवा की तरह भेजा गया है। सबसे ज्यादा जयपुर में सिंधीकैम्प से लगभग 55 बसें 1124 कलशों के साथ भेजी गई है। इसके बाद कोटा से 45, श्रीगंगानगर से 38, बारां से 37, हनुमानगढ़ से 32, जोधपुर से 30, बूंदी से 28 तथा सीकर से 26 बसें भेजी जा चुकी हैं।

Leave a Reply