जयपुर, 22 अगस्त। पंद्रहवीं विधानसभा के पांचवें सत्र के तीसरे दिन सोमवार को भी प्रश्नकाल और शून्यकाल नहीं होगा। सोमवार को 11बजे विधानसभा की कार्यवाही शुरु होने के बाद राजस्व मंत्री हरीश चौधरी विभाग से संबंधित अधिसूचनाएं सदन के पटल पर रखेंगे। इसके बाद प्रभारी मंत्री राजस्थान माल और सेवा कर वित्तीय द्वितीय संशोधन विधेयक 2020, राजस्थान माल और सेवा कर तृतीय संशोधन विधेयक 2020, राजस्थान विधानसभा अधिकारियों तथा सदस्यों की परिलब्धियां और पेंशन संशोधन विधेयक 2020, राजस्थान विशेष न्यायालय निरसन विधेयक 2020, राजस्थान भिखारियों या निर्धन व्यक्तियों का पुनर्वास संशोधन विधेयक, राजस्थान स्टांप संशोधन विधेयक 2020, राजस्थान आबकारी संशोधन विधेयक 2020, राजस्थान कृषि उपज मंडी द्वितीय संशोधन विधेयक 2020 विचारार्थ और चर्चा के बाद पारित कराने के लिए जाने के लिए सदन के पटल पर रखेंगे।

Leave a Reply