वास्तुशास्त्र के अनुसार वास्तुदोष न सिर्फ आपके घर पर मौजूद रहता है बल्कि यह आपके काम करने वाली जगहों पर हो सकता है। जैसे आप जहां नौकरी करते हैं या आपका अपना कोई प्रतिष्ठान हो। कई बार आपको ऑफिस न जाने का मन करता है या फिर आपका मन ऑफिस में नहीं लग रहा है। अपनी डेस्क पर बैठते ही आपको बोरियत होने लगती है यह सब ऑफिस में मौजूद वास्तु दोष के कारण भी हो सकता है। आइए जानते हैं ऑफिस के वास्तु दोष को कैसे दूर किया जा सकता है और नौकरी में तरक्की पाई जा सकती है।

मूड अच्छा रखेंगे पौधे

ऑफिस को सुंदर और सकारात्मक बनाने के लिए आप यहाँ कोई छोटा पौधा रख सकते हैं। पूर्व या उत्तर दिशा में मनी प्लांट,बैम्बू बंच जैसे पौधे रखना सुंदरता के साथ-साथ समृद्धिकारक माने गए हैं। ध्यान रहे सूखे,कांटेदार और बोनसाई पौधे अपनी डेस्क पर कभी नहीं लगाएं,ये निराशा के सूचक माने गए हैं। हरा रंग खुशहाली, समृद्धि, उत्कर्ष और पावनता का प्रतीक है यह सकारात्मक ऊर्जा के स्तर में वृद्धि करता है एवं मन-मस्तिष्क को सुकून देने वाला माना गया है। हरे-भरे पौधे देखने से तनाव भी कम होता है, ख़ुशी मह्सूस होती है।

तनाव कम करेंगे फूल

आप अपनी मेज पर ताजे फूलों का एक गुलदस्ता रख सकते हैं। वास्तु के अनुसार फूलों की सजावट मन को आनंद प्रदान करती है व तनाव भी कम करने में मदद करती है। गुलदस्ते में रखे फूल सूखने या मुरझाने लगें,तो इन्हें तुरंत हटा देना चाहिए ऐसे फूल नकारात्मक ऊर्जा का सृजन करते हैं।

ऑफिस डेस्क पर रोता हुआ बच्चा, कंटीले पौधे,टूटी मूर्ति,डूबता जहाज,आग आदि जैसे नकारात्मक चित्र भी नहीं रखने चाहिए क्योंकि यह नकारात्मक ऊर्जा को बढ़ाते है। यहाँ पर पेड़-पौधे,भागते घोड़े,उड़ते पक्षी,स्वस्तिक या उगता हुआ सूर्य जैसे मन को प्रफुल्लित करने वाले चित्र या प्रतीक रख सकते हैं ।

सही हो प्रकाश की व्यवस्था

आप जहां बैठकर काम करते हैं वहां डेस्क के ऊपर की लाइटिंग कैसी है,यह भी आपके काम और मूड को काफी हद तक प्रभावित करती है। अगर लाइट बहुत ज्यादा तेज या कम है,तो आपकी आंखों पर बुरा असर होता है।

वहीं सही प्रकाश न होना वास्तुदोष भी उत्पन्न करता है और वहां पर नकारात्मक ऊर्जा का संचार होने लगता है। प्रकाश की कमी तरक्की में बाधक,कायों में विघ्न एवं बहस आदि का कारण भी बन सकती है।

ऐसे चित्र लगाने से होगा लाभ

उत्तर दिशा की तरफ हरे-भरे जंगल अथवा लहलहाती फसलों का चित्र लगाने से एक साथ कई लाभ प्राप्त होते हैं एवं मेहनत का पूरा धन आपको मिलता है।

पहाड़ों और चट्टानों के लैंडस्केप को दक्षिण और पश्चिम दिशा की दीवारों पर लगाना मनोवल और स्थायित्व को बढ़ाता है। यदि ऐसी पेंटिंग्स पूर्वी दीवारों पर टांगी गयीं तो इससे सौभाग्य बाधित होगा।

पानी के लैंडस्केप जिनमें समुद्र,नदियां,झीलों या सरोवरों के दृश्य हैं,उत्तर और पश्चिम दिशा की दीवारों पर लगाना समृद्धि को आमंत्रित करना है।

यदि आप मानसिक शांति चाहते हैं तो भगवान बुद्ध या महावीर स्वामी की तस्वीर दक्षिण दिशा को छोड़कर ऐसे स्थान पर लगाएं जहाँ से आपकी नज़र बार-बार उन पर पड़ सके ।

बिखरा न रहे सामान

अगर ऑफिस या टेबल पर सामान हमेशा बिखरा पड़ा रहता है तो यह ठीक नहीं है,ऐसे ऑफिस में बैठकर काम करने में मन नहीं लगता।ह मेशा उलझन बनी रहती है और वास्तु दोष भी उत्पन्न होता है।

वास्तुशास्त्र के अनुरूप,मेज पर फाइल या कागजों का ढेर लगा रहना कार्य की गुणवत्ता को तो प्रभावित करता ही है,नकारात्मक ऊर्जा में भी वृद्धि होती है।नकारात्मक ऊर्जा के बढ़ने से आप तनाव में रहेंगे और समय से कार्य पूर्ण नहीं होगा इससे बचने के लिए अपनी मेज को साफ़-सुथरा रखें।

Leave a Reply