क्या वायरल : सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें फिल्म निदेशक महेश भट्ट किसी ईवेंट के मंच पर गुस्से में बोलते दिख रहे हैं। वीडियो को पहली नजर में देखने पर ही समझ आ रहा है कि महेश भट्ट मीडिया के किसी सवाल का भड़क कर जवाब दे रहे हैं। दावा किया जा रहा है कि ये वीडियो हाल ही का है। और महेश भट्ट सड़क-2 फिल्म के ट्रेलर पर आए लोगों के रिस्पॉन्स को लेकर नाराज हैं।
- महेश भट्ट के निर्देशन में बनी सड़क -2 फिल्म के ट्रेलर पर नेपोटिज्म के विरोध का साफ असर दिख रहा है। अब तक 11 मिलियन लोग यूट्यूब पर ट्रेलर के वीडियो को डिसलाइक कर चुके हैं। इस तरह ये यूट्यूब पर अब तक दूसरा सबसे ज्यादा डिसलाइक किया जाने वाला वीडियो बन चुका है।
- सड़क-2 फिल्म पर आ रही दर्शकों की इन नकारात्मक प्रतिक्रियाओं की जड़ें अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के सुसाइड केस से जुड़ी हैं। सुशांत केस के बाद नेपोटिज्म की चर्चा ने जोर पकड़ा। दर्शक अब यह गुस्सा सड़क – 2 पर निकाल रहे हैं। इसी बीच महेश भट्ट का यह वीडियो वायरल हुआ है।