जयपुर, 23 अगस्त । राजस्थान के 9 जिलों में रविवार को कोरोना के 697 नए मरीज मिले है। जबकि, 6 मरीजों की मौत हुई है। राज्य में अब कुल संक्रमित 69 हजार 961 हो चुके हैं। वहीं, 950 मरीज संक्रमण से जान गंवा चुके हैं। राहत यह है कि कुल संक्रमितों में से 54 हजार 252 मरीज महामारी को मात देकर स्वस्थ हो चुके हैं। अब यहां कोरोना के सक्रिय मामले 14 हजार 759 हैं। प्रदेश में रविवार को कोरोना संक्रमण के कारण राजधानी जयपुर में 3 तथा बीकानेर, जालोर व कोटा जिले के 1-1 मरीजों की मौत हुई। जबकि, अलवर में सर्वाधिक 115, जयपुर व कोटा में 110-110, जोधपुर में 109, बीकानेर में 98, भीलवाड़ा में 76, सीकर में 71, जालोर में 5 तथा जैसलमेर में 3 नए व्यक्तियों में संक्रमण का पता चला।

चिकित्सा विभाग के अनुसार अब तक जोधपुर में 10 हजार 339, जयपुर में 8684, अलवर में 6746, कोटा में 4182, बीकानेर में 3763, अजमेर में 3630, पाली में 3598, भरतपुर में 3486, सीकर में 2364, नागौर में 2202, धौलपुर में 2124, उदयपुर में 2110, बाड़मेर में 2095 लोग संक्रमण का शिकार हो चुके हैं। जबकि, भीलवाड़ा में 1731, जालोर में 1317, झालावाड़ में 1110, सिरोही में 1105, राजसमंद में 1013 मरीज मिल चुके हैं। इसके अलावा झुंझुनूं में 921, डूंगरपुर में 855, चूरू में 801, चित्तौडग़ढ़ में 720, श्रीगंगानगर में 540, टोंक में 532, करौली में 518, दौसा में 455, बूंदी में 454, बांसवाड़ा में 422, बारां में 405, प्रतापगढ़ में 344, हनुमानगढ़ में 337, जैसलमेर में 314, अन्य प्रदेशों के 189 कोरोना के मरीज मिल चुके हैं।

Leave a Reply