ब्यावर 23 अगस्त । ब्यावर शहर में कोराना का कहर सतत बना हुआ है। रविवार दोपहर बाद कोराना संक्रमण के चार मामले पाये गए।
उप कारागृह में भी आज एक ओर आया पोजेटिव मामला । रविवार दोपहर बाद आये इन चार कोराना संक्रमण मरीजो का नाता भी शहरी क्षेत्र से ही है।
इन क्षेत्रों से आये कोराना संक्रमण मरीज
एकेएच से मिली जानकारी अनुसार रविवार दोपहर आये 4 पोजेटिव मामलो में तीन पुरुष व एक महिला है।चारो नगर के भिन्न भिन्न क्षेत्रो से है । दो मामले नेहरू गेट बाहर,बीड़ी फेक्टरी के पास,व ओम नगर गली नम्बर दो नेहरू गेट से व एक एक मामला ,साहू कैफे के पीछे विनोद नगर से व उप कारागृह से आया है ।