जोधपुर, 22 अगस्त । शहर के गुलजारपुरा में रहने वाला एक युवक शादी के बाद पारिवारिक विवाद के चलते किन्नर बन गया। पत्नी को पता लगने पर दोनों में विवाद बढ़ा और मामला अदालत तक पहुंच गया। शनिवार को लोक अदालत में इनका फैसला हुआ दंपती में तलाक हो गया। युवक किन्नर अपनी पत्नी को राजी से तलाक देने पर सहमत हो गया। दरअसल 13 साल से पहले जोधपुर के एक युवक ने अजमेर की एक युवती से शादी की, थी। लेकिन शादी के कुछ साल बाद पारिवारिक कलह के बाद यह युवक किन्नर बन गया। किन्नर बनने का पत्नी को इसका पता नहीं चल पाया। बाद में जब उसे पता चला तो विवाद बढऩे के साथ ही युवक ने तलाक की अर्जी लगा दी। कोर्ट में दोनों के बीच पांच साल से विवाद चल रहा था। शनिवार को जोधपुर में आयोजित लोक अदालत में दोनों आपसी से सहमति से तलाक लेने के लिए राजी हो गए। गुलजारपुरा के इस युवक की 25 अक्टूबर 2007 को अजमेर के विजयनगर निवासी एक लडक़ी से शादी हुई थी। पति-पत्नी के बीच कुछ साल तक सब कुछ ठीक चला। वर्ष 2014 में इनके एक बेटा भी हुआ। इसके बाद दोनों के बीच मनमुटाव होना शुरू हो गया। घर में रोजाना के बढ़ते कलह से तंग आकर युवक ने स्वयं को किन्नर बनवा लिया। मामला लोक अदालत आने के बाद न्यायाधीश महेंद्र कुमार सिंघल ने शनिवार को दोनों को बुलाकर इनके बीच समझाइश की। मगर बात नहीं बनी तो दोनों रजामंदी से तलाक लेने को राजी हो गए।

Leave a Reply