जयपुर, 21 अगस्त । भाजपा प्रदेशाध्यक्ष एवं आमेर विधायक डॉ. सतीश पूनियां ने शुक्रवार को विधानसभा में कोरोना पर हुई चर्चा में भाग लिया। इस दौरान सदन में भाजपा विधायकों ने जय श्रीराम के नारे लगाए। पूनियां ने केन्द्र की मोदी सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं एवं कोरोना काल में किये गये शानदार कार्यों पर बोलते हुए राज्य सरकार को प्रदेश में बढ़ रहे कोरोना के मामलों को लेकर जमकर घेरा और कोरोना कुप्रबन्धन को लेकर भी राज्य सरकार को कठघरे में भी खड़ा किया। डॉ. पूनियां ने कहा कि देश में जहां वेन्टिलेटर्स और मास्क नहीं होते थे, अब प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारत को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में की जा रही अनुठी पहल के तहत 2.68 करोड़ पीपीई किट का भारत उत्पाद करने वाला देश बन गया है, जो दुनिया में दूसरा बड़ा उत्पादन करने वाला देश भारत बन गया है। 48 हजार वेन्टिलेटर्स भी कोरोना काल में भारत की धरती पर बनाये गये हैं, इसलिए मैं निवेदन करना चाह रहा हूं, जिन पीएम केयर फण्ड के बारे में आप लोगों ने सुप्रीम कोर्ट में पिटिशन दाखिल की, उसको चुनौती दी, मैं सुप्रीम कोर्ट के उस निर्णय का स्वागत करता हूं और उसी पीएम केयर फण्ड से 50 हजार पीपीई किट्स का बनना संभव हुआ है। पूनियां ने कहा कि प्रधानमंत्री का आपने जो जिक्र किया ताली का, थाली का, दीये का, मैं यह बताना चाह रहा हूँ कि उस 22 मार्च को आप लोगों ने देखा है और आपके बहुत सारे नेताओं के फोटो और वीडियो दिखा दूंगा, क्योंकि वो पूरी लड़ाई से लडऩे की, उसमें ना सियासत थी, ना पार्टी थी, ना दल था, ना जाति थी, ना पंथ था, ना मजहब था, पूरे देश और दुनिया के सामने देश की एकता का वो जश्न मना था, उत्सव मना था, दिवाली मनी थी। आपको तकलीफ थी उसकी, आपको तकलीफ 5 अगस्त की भी थी। आप सूर्यगढ़ में पता नहीं क्या-क्या कर रहे थे, लेकिन देश तो 5 अगस्त को जश्न मना रहा था प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के करकमलों द्वारा श्रीराम मंदिर निर्माण के भूमिपूजन के उस शुभारम्भ का। कांग्रेस सरकार पर निशाना साधते हुए पूनियां ने कहा कि, एक दीया सूर्यगढ़ में जला लेते, तो देश की जनता उसे देखती, इस दौरान मंत्री शान्ति धारीवाल ने कटाक्ष करते हुए कहा कि ना थाली से काम चला-ना ताली से काम चला, एक ताबीज और दिला दो जिससे शायद कुछ हो जाये, इस पर पूनियां ने कहा कि मुझे लग रहा है कि आपको रघु शर्मा की सेवाएं लेने की आवश्यकता है।

Leave a Reply