जयपुर, 22 अगस्त। राजस्थान में एक बार फिर मानसून ने रफ्तार पकड़ी है। वागड़ अंचल समेत प्रदेश के कई जिलों में बारिश का दौर जारी है। बारिश के कारण शनिवार को बांसवाड़ा जिले की अनास नदी में अचानक जलस्तर बढऩे से पांच लोग बह गए हैं। इनमें एक का शव मिला है, जबकि शेष लोगों की तलाश की जा रही है। वहीं सीमेंट से भरा ट्रक भी पानी बह गया, हलांकि ट्रक के चालक और खलासी किस तरह तैरकर बाहर निकल गए। उधर धौलपुर में चंबल नदी का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है। बांसवाड़ा जिला कलेक्टर अंकित कुमार सिंहने उपखंड अधिकारियों एवं विकास अधिकारियों को बचाव व राहत उपकराणों के साथ रेस क्यू दल को अलर्ट रखने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने बताया कि जिले में भारी बारिश के चलते जल्द ही माही बजाज सागर से पानी की निकासी की संभावना है। उन्होंने माही एवं सोम कमला आंबा बांध के प्रवाह क्षेत्र एवं बेणेश्वर के आसपास रहने वाले आमजन को सचेत रहने की अपील है। माही परियोजना के अभिशासी अभियंता के अनुसार शनिवार शाम पांच बजे तक जलस्तर 275.45 मीटर तक पहुंच गया था। बांध के जल ग्रहण क्षेत्र में अधीक वर्षा से पानी की आवक ज्यादा होने से बांध जल्दी ही चेतावनी स्तर 278.40 मीटर से उपर जा सकता है। ऐसे में बांध के गेट किसी भी समय खोले जा सकते है। शनिवार को कोटा, डबोक, अजमेर, बाड़मेर, जैसलमेर, झालावाड़, भीलवाड़ा, वनस्थली, अलवर, चित्तौडगढ़़़ में भी बरसात रिकॉर्ड की गई है। मौसम विभाग ने अगले दो- तीन दिनों में प्रदेश के आठ जिलों बांसवाड़ा, डूंगरपुर, चित्तौडगढ़़़, राजसमंद, सिरोही, उदयपुर के साथ पश्चिमी राजस्थान के पाली और जालोर जिलों के लिए भारी बारिश की चेतावनी दी है। वहीं पूर्वी राजस्थान के अजमेर, भीलवाड़ा, बूंदी, जयपुर, सवाई माधोपुर, टोंक के साथ पश्चिमी राजस्थान के बाड़मेर, जोधपुर, जैसलमेर में बरसात का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। राजधानी जयपुर में शनिवार को दिन भर बादलों की आवाजाही लगी रही और दिन भर छितराई बारिश हुई। राजधानी में यह बरसात 0.8 मिमी दर्ज की गई।

Leave a Reply