कोटा, 22 अगस्त। मोहर्रम 30 अगस्त को मनाया जाएगा। इस बार इस मोहर्रम पर भी कोरोना संक्रमण की मार देखी जा सकती है। मोहर्रम को लेकर समाज के मौजिज लोगों के साथ पुलिस की बैठकों का दौर शुरू हुआ है। इसमें कोई गाइड लाइन जारी की जाएगी। इस्लामिक हिजरी संवत के प्रथम माह मोहर्रम शुरू हो गया है। इस माह की प्रथम तारीख से दसवीं तारीख तक ताजिया मोहर्रम आयोजित होता है। जिसमें एक तारीख से दसवीं तारीख तक हजरत इमाम हुसैन और हसन की शहादत की याद में मातम मनाया जाता है। मोहर्रम पर ताजिए एक ही स्थान पर खड़े रहते हैं। मगर कोरोना संक्रमण के कारण ताजिए अपने निर्धारित स्थान पर खड़े नहीं हो सकेंगे। कोरोना महामारी को देखते ताजिए इस बार नहीं बनाए गए है।

Leave a Reply