बामनवास 21 अगस्त। सकल दिगम्बर जैन समाज पिपलाई ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत एंव मुख्य सचिव राजीव स्वरूप को ज्ञापन भेजकर संवत्सरी एवं अनंत चतुर्दशी पर मांस की दुकाने एंव कत्लखाने बन्द करवाने की मांग की है। समाज के प्रतिनिधि आर. सी जैन, बृजेन्द्र जैन, विनोद जैन, मुकेश जैन ने ज्ञापन मे बताया की वैसे तो पूरा भादो मास ही जैन समुदाय के लिए त्याग तपस्या से ओतप्रोत रहता है किन्तु इसमे संवत्सरी एवं अनंत चतुर्दशी जैसे पर्व अपने आप मे अपना विशिष्ट महत्व रखते हैं। अतरू जीवदया एवं अहिंसा की भावना से इन पर्वो पर राज्य की सभी मांस की दुकाने एवं कत्लखाने बंद किये जाने चाहिये। समाजसेवी जिनेन्द्र जैन ने बताया की जैन समुदाय की धार्मिक भावना के अनुरूप 22 व 23 अगस्त संवत्सरी एवं 1 सितम्बर को अनंत चतुर्दशी के पर्व पर राज्य की सभी मांस की दुकाने व कत्लखाने बन्द किये जाने की मांग की गई है।

Leave a Reply