कोटा। न्यास के शहर में चल रहे विकास कार्यों व विद्युत लाइनों के रखरखाव के कारण रविवार को निम्न स्थानों पर बिजली बंद रहेगी।
सुबह 10 से दोपहर 1 बजे तक:
टीचर्स कॉलोनी, पार्क, पालीवाल मार्केट के पीछे का क्षेत्र आदि।
सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक:
चंद्रेसल रोड, पुराहितजी की टापरी, महात्मागांधी कॉलोनी, माला फाटक, खारी बावड़ी, सुमन नगर, सुन्दरनगर, कालातालाब, रंगतालाब, पार्वतीपुरम, गोपाल विहार, कृषि क्षेत्र, विकास नगर, महाराणा प्रताप रेजीडेंसी, संगम विहार, गोपाल विहार एनक्लेव, एसके नगर, रवि विहार, सूरज नगर, सिद्धि विनायक कॉलोनी, श्रीराम लोको कॉलोनी, विद्या सागर नगर, शिमला विहार, राजा नगर, भारत विहार, श्रीराम नगर, अब्दुल कलाम आजाद कॉलोनी, रोज एनक्लेव, पुखराज एनक्लेव, बालाजीनगर, आस्था नगर, काला तालाब डिस्पेंसरी, सांई धाम आदि।

Leave a Reply