कोटा में शनिवार सुबह को 79 नए कोरोना मरीज आए। वहीं, 1 मरीज की मौत हो गई। जिले में अब कुल मरीजाें की संख्या 4491 हाे गई है। वहीं 78 की माैत हाे चुकी है। अगस्त के 22 दिनाें में आए मरीजाें ने पिछले 4 महीने के आंकड़े काे पीछे छाेड़ दिया है। अगस्त में माैतें भी सबसे ज्यादा हुईं। शहर में पहला मरीज 5 अप्रैल काे रिपाेर्ट हुआ था। जुलाई तक कुल 1726 मरीज आए थे, जबकि 35 माैतें हुईं। अगस्त के पहले 22 दिनाें में ही 2765 मरीज आ चुके हैं और 43 माैतें हुई हैं।
