कोटा । चम्बल नदी के ऊपरी क्षेत्र में शनिवार को हुई जोरदार बारिश से जवाहर सागर बांध और कोटा बैराज में लगातार पानी की आवक बनी हुई है। इसके चलते शाम को कोटा बैराज के दो गेट दो-दो फीट खोलकर 5008 क्यूसेक पानी की निकासी की जा रही है। जवाहर सागर बांध में पानी की आवक होने पर दो मशीनों चालू कर 1500 क्यूसेक पानी छोड़ा रहा है। नियंत्रण कक्ष के अनुसार कोटा बैराज का शाम पांच बजे जल स्तर 852.60 फीट था, जबकि जवाहर सागर बांध का जल स्तर 974.80 फीट दर्ज किया गया। उधर देर रात रावतभाटा क्षेत्र में भारी बारिश होने के बाद राणा प्रताप सागर बांध में पानी की आवक तेज हो गई है। एक ही घण्टे में दो फीट पानी आ गया। उधर मध्यप्रदेश में भी जोरदार बारिश हो रही है। इसके चलते देर रात गांधी सागर बांध में पानी की आवक बनी हुई थी। चम्बल के ऊपरी क्षेत्र में भारी बारिश होने के बाद जल संसाधन विभाग के अधिकारियों ने पानी की निकासी के बारे में चर्चा की। कोटा बैराज से लगातार पानी की निकासी की जा रही है। देर नौ बजे चम्बल की रियासतकालीन पुलिया तक पानी पहुंच गया था। इसके चलते आवागमन रोकने की तैयारी शुरू कर दी है।

Leave a Reply