बूंदी, 22 अगस्त। स्थानीय रेलवे स्टेशन का निरीक्षण करने शनिवार को कोटा रेल मंडल जीएम शैलेंद्र सिंह बूंदी पहुंचे। करीब एक घंटे तक चले निरीक्षण में उन्होंने प्रत्येक भाग को बारिकी से देखा। जहां जहां खामियां नजर आई उन्हें दुरुस्त करने के लिए साथ चल रहे अधिकारियों को निर्देश दिए। रेलवे जीएम ने पूरे रेलवे स्टेशन परिसर का जायजा लेने के साथ स्थानीय अधिकारियों से समस्याओं की जानकारी ली। इसके अलावा कोविड-19 के लिए जारी गाइडलाइन की पालना व सुरक्षा उपायाके के बारे में भी जानकारी हासिल की। स्टेशन पर एक फर्टिलाइजर व्यवसायी का माल देख उन्होंने अधिकारियों से सवाल जवाब किए। साथ ही सिग्नल व्यवस्था, रेलवे ट्रैक के पास पड़ी विभागीय सामग्री, रात के समय बिजली व्यवस्था आदि के बारे में जानकारी ली। इसके बाद जीएम अधीनस्थल अधिकारियों के साथ भीमलत टनल का जायजा लेने चले गए। इस दौरान बूंदी रेलवे अधीक्षक अजय कुमार यादव, वरिष्ठ सिग्नल इंचार्ज भूपेंद्र सोनी, मंडल वाणिज्य निरीक्षक गौतम कुमार, सबइंस्पेक्टर आरपीएफ महेंद्र कुमार शर्मा, सीनियर डीसीएम एंड पीआरओ अजय कुमार पाल मौजूद रहे।

Leave a Reply