कोरोना को लेकर भारत के लिए शनिवार का दिन मिला जुला रहा. जहां देश में कोरोना के आंकड़े 30 लाख को पार गए तो वहीं एक दिन में 10 लाख सैंपल का लक्ष्य भी छू लिया. जी हां, प्रतिदिन कोविड-19 जांच बढ़ाने की अपनी प्रतिबद्धता को कायम रखते हुए भारत ने एक दिन में 10 लाख से अधिक नमूनों की जांच के महत्वपूर्ण स्तर को पार कर लिया है और अब तक देश में कुल 3.4 करोड़ से अधिक नमूनों की जांच की जा चुकी है. हालांकि शनिवार शाम को देश में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों की कुल संख्या 30 लाख को पार गई. Covid19india.org के अनुसार, भारत में कोरोना के मामलों की संख्या बढ़कर 30,26,806 हो गई और मरने वालों की संख्या 56,648 हो गई.

इससे पहले केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने शनिवार को बताया कि कोविड-19 से एक दिन में रिकॉर्ड 63,631 मरीजों के ठीक होने के बाद संक्रमितों के स्वस्थ होने की दर 74.69 प्रतिशत हो गई है जबकि मृत्यु दर घटकर 1.87 प्रतिशत रह गई है. देश में जहां कोविड-19 के मामलों की कुल संख्या 30 लाख पार करने के करीब पहुंच गई है तो वहीं स्वस्थ हुए लोगों की संख्या 22,22,577 हो गई है. मंत्रालय ने बताया कि देश में संक्रमण के कुल मामलों में से 23.43 प्रतिशत उपचाराधीन मामले हैं. उसने कहा, ‘‘कोविड-19 के स्वस्थ हुए मरीजों की संख्या बढ़ने और अस्पतालों से उन्हें छुट्टी दिये जाने के साथ ही स्वस्थ होने की दर 74.69 प्रतिशत पहुंच गई है. इससे मृत्यु दर भी घटी है और 1.87 प्रतिशत हो गई है.’’

Leave a Reply