विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) का कहना है कि उसे उम्मीद है कि दुनिया को कोरोनावायरस महामारी से दो साल से भी कम समय में आजादी मिल जाएगी। यानी कोरोना को खत्म होने में 1918 के खतरनाक स्पैनिश फ्लू से भी कम समय लगेगा। WHO के प्रमुख टेडरोस अदनहोम गेब्रहेसस ने कहा कि उस समय की दुनिया की अगर आज से तुलना की जाए, तो हमारा एक सबसे बड़ा नुकसान ये है कि आज पूरी दुनिया वैश्विकरण की वजह से आपस में जुड़ी है। इससे कोरोना महामारी को विश्वभर में तेजी से फैलने में मदद मिली।
बता दें कि दुनियाभर में अभी कोरोना के करीब 2.3 करोड़ केस हैं, जबकि संक्रमण से मौतों की संख्या भी 8 लाख के पास ही है। फिलहाल सबसे संक्रमित देशों में अमेरिका, ब्राजील और भारत शामिल हैं। जहां अमेरिका में फिलहाल 56 लाख से ज्यादा केस हैं, वहीं ब्राजील में भी संक्रमितों की संख्या 35 लाख के ऊपर है। भारत में भी जल्द ही पीड़ितों का आंकड़ा 30 लाख तक पहुंच जाएगा।
इसके अलावा मृतकों के मामले में भारत इस वक्त दुनिया में चौथे नंबर पर है। 1.75 लाख मौतों के साथ जहां अमेरिका पहले नंबर पर है, वहीं ब्राजील में 1.13 लाख लोगों की जान गई है। इसके अलावा मेक्सिको में 59,610 और भारत में 54 हजार से ज्यादा मौतें हुई हैं।