जोधपुर, 22 अगस्त । भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टीम ने जोधपुर के पलासनी गांव की पटवारी को 18 हजार रूपए लिए जाने के आरोप में आज गिरफ्तार किया। इसके खिलाफ शुक्रवार को ब्यूरो को शिकायत मिली थी। रिश्वत की राशि पटवारी ने आज अपने घर पर परिवादी से ली। राजकीय अवकाश के चलते परिवादी को घर बुलाया गया। एसीबी के डीआईजी विष्णुकांत के अनुसार पलासनी निवासी पोकरराम पुत्र सुजाराम ने शुक्रवार को एक शिकायत ब्यूरो में दी थी। इसमें बताया कि उसके खेत की तरमीम व म्युटेशन के लिए पटवारी पलासनी रसाल कंवर सोलंकी ने 20 रूपयों की मांग की है। सौदा 18 हजार में तय हुआ। डीआईजी विष्णुकांत के अनुसार इस शिकायत का सत्यापन करवाए जाने पर शुक्रवार को एक हजार रूपए बतौर पेशगी दी गई। शनिवार को महिला पटवारी रसालकंवर ने परिवादी को अपने मधुबन हाऊसिंग बोर्ड वाले मकान पर बुलाया। तब ब्यूरो के एएसपी नरेद्र चौधरी के सुपर विजन में सीआई मनीष वैष्णव की टीम का गठन का गठन कर रसालकंवर के घर पर परिवादी को भेजा गया। जहां पर परिवादी से 17 हजार रूपए रिश्वत लेते पटवारी रसालकंवर को पकड़ा गया। यह रूपए पलंग पर एक प्लास्टिक थैली में डाले गए। रसालकंवर को गिरफ्तार कर अन्य अनुसंधान जारी है।