बार-बार मौसम परिवर्तन से मरीजों की संख्या में इजाफा ,अस्पताल के वार्ड हुए फूल
सुनेल 21 अगस्त। कस्बे के राजकीय अब्राहिम चिकित्सालय में क्षेत्र के करीब 40 से 50 गांव के लोग रोजाना यहां पर इलाज करवाने के लिए आते हैं लेकिन इन दिनों अस्पताल की अव्यवस्था के चलते मरीजों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
इस समय मौसम में बार-बार परिवर्तन होने की वजह से मरीजों की संख्या में काफी इजाफा हुआ है हालत यह है कि अस्पताल में सुबह से ही मरीजों की लंबी-लंबी लाइनें लग जाती है अस्पताल में डॉक्टर की कमी के चलते भी मरीजों को इलाज करवाने के लिए घंटो तक इंतजार करना पड़ता है ।
अस्पताल के वार्ड में मरीजों से फूल भरे पड़े हैं इसके बाद भी मरीजों को बेड उपलब्ध नहीं होने की वजह से कई मरीज तो स्ट्रक्चर व बेंच पर ही अपना इलाज कराने पर मजबूर हो रहे हैं मरीजों का कहना है कि अस्पताल के वार्ड फुल होने के बावजूद भी यहां पर एक ही कंपाउंडर लगा रखा है जिससे मरीजों की देखभाल सही से नहीं हो पा रही है कई मरीजों के ड्रीप लगा दी जाती है तो समय उतारी नहीं जा रही है तो कई मरीजों को ड्रीप लगवाने के लिए भी घंटो तक इंतजार करना पड़ रहा है। यही हालत रात में और भी ज्यादा खराब हो जाती है।
11 पद स्वीकृत 4 ही डॉक्टर उपस्थित है -कस्बे के अस्पताल में करीब 40 से 50 गांव के लोग रोजाना इलाज कराने के लिए आते हैं लेकिन हालत यह है कि हम डॉक्टर के 11 पद स्वीकृत है परंतु यहां पर सिर्फ चार ही डॉक्टर उपस्थित है जो भी जनरल मरीजों को देखने के लिए स्थाई व्यवस्था के लिए नहीं लगाया गया है जिससे मरीजों को रोजाना परेशान होना पड़ रहा है।
छोटी मोटी बीमारी में भी रेफर करना पड़ रहा है-कस्बे की अस्पताल की डॉक्टर की कमी की वजह से हालत यह है कि यहां पर मरीजों को छोटी मोटी बीमारी होने या एक्सीडेंटल केस में कम इंजरी होने पर भी मरीजों को यहां से झालावाड़ रेफर कर दिया जाता है जिसकी वजह से मरीजों व परिजनों को समय के साथ आर्थिक हानि व मानसिक पीड़ा भी उठानी पड़ रही है।